This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Jos Buttler: धोनी और कोहली के मंत्र से बटलर ने RR के लिए खेली मैच जिताऊ पारी
जोस बटलर ने अपनी पारी के बाद कहा कि उन्होंने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से सीख ली है.
Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 17, 2024, 10:14 AM (IST)
Edited: Apr 17, 2024, 10:14 AM (IST)

कोलकाता: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 2 विकेट से हरा दिया. मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर खेले गए इस मैच में जीत के हीरो रहे जोस बटलर. बटलर (Jos Buttler) ओपनिंग पर उतरे और आखिर तक अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. टीम की जीत के बाद बटलर ने बताया कि कैसे उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से प्रेरणा ली. बटलर ने बताया कि उन दोनों की दृढ़ता और विश्वास से सीख लेकर ही उन्होंने यह कमाल की पारी खेली. कुछ लोग इसे बटलर की सर्वश्रेष्ठ आईपीएल पारी भी बता रहे हैं.
यह बटलर की आईपीएल में 7वीं सेंचुरी थी. इसके साथ ही वह इस लीग में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. मैच के बाद बटलर ने कहा, ‘आज का मंत्र, विश्वास बनाए रखना था. मैं लय हासिल करने में संघर्ष कर रहा था. कई बार खीझ जाते हैं. या खुद पर सवाल खड़े करने लगते हैं. मैंने खुद से यही कहा कि होता रहता है, लगे रहो, तुम्हें लय वापस मिल जाएगी. शांत रहने की कोशिश करो. आईपीएल में कई बार आप अनोखी चीजें होते देख चुके हैं.’
IPL 2024 Purple Cap | IPL Orange Cap | IPL Points Table | IPL Schedule
धोनी और कोहली से सीखा- आखिर तक टिके रहो
मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमिनी में बटलर (Jos Buttler) ने जोर देकर विश्वास बनाए रखने की बात कही. मैच के दौरान वह कई बार लय से बाहर दिखे. लेकिन वह टिके रहे और खुद को शांत रहने के लिए प्रेरि किया. बटलर ने धोनी और कोहली से प्रेरणा लेने की बात भी कहा. उन्होंने कहा कि विकेट पर टिके रहना और खुद पर विश्वार करना कितना अहम है. यह सबक उन्होंने कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) से बातचीत में सीखा.
बटलर ने आगे कहा, ‘धोनी और कोहली जैसे खिलाड़ी, जिस तरह वे आखिर तक टिके रहते हैं. और खुद पर यकीन रखते हैं. मैंने भी वही करने की कोशिश की. यह ऐसा था जो संगाकारा ने मुझे बहुत बताया है- एक ब्रेकिंग पॉइंट हमेशा होता है. सबसे बुरा यही होता है कि आप लड़ते नहीं हैं और अपना विकेट दे देते हैं. वह हमेशा मुझे यही कहते हैं कि उस समय टिके रहो. लय और रफ्तार बदल जाएगी. पिछले कुछ साल में यह मेरे खेल का अहम हिस्सा रहा है.’आखिर तक टिके रहो.
इस खिलाड़ी से जब पूछा गया कि क्या यह आपकी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल पारी है तो उन्होंने कहा- ‘लगता तो है, बहुत संतुष्टि देने वाली.’
इसे भी पढ़ें- RR vs KKR- सेंचुरी पर भारी सेंचुरी, ईडन गार्डंस पर बने रिकॉर्ड्स बेशुमार
RR vs KKR क्या रहा मैच में
मैच की बात करें तो सुनील नारायण की सेंचुरी की मदद से केकेआर ने 223 रन का स्कोर बनाया. लेकिन बटलर (Jos Buttler) की सेंचुरी ने इस कैरेबियाई बल्लेबाज की पहली सेंचुरी का मजा किरकिरा कर दिया. इस जीत से राजस्थान रॉयल्स मजबूती से चोटी पर बनी हुई है. इस जीत से रॉयल्स की टीम सात मैच में छह जीत से 12 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है. नाइट राइडर्स छह मैच में चार जीत से आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
नाइट राइडर्स के 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम 13वें ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाकर संकट में थी लेकिन बटलर (60 गेंद में नाबाद 107 रन, नौ चौके, छह छक्के) के नाबाद शतक से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. रियान पराग (34) और रोवमैन पावेल (26) ने भी उपयोगी पारियां खेली.
नारायण ने इससे पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में छह छक्कों और 13 चौकों से 109 रन की पारी खेली जिससे नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 223 रन बनाए. यह आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है. रॉयल्स ने इससे पहले 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 224 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
TRENDING NOW
पीटीआई से इनपुट