India vs Leicestershire 4-Day Warm Up Match Day 4
IND vs LEIC Warm-Up Match day 4 : भारत और लेस्टरशायर (India vs Leicestershire) के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच का आज आखिरी और चौथा दिन है। भारत ने अपनी दूसरी पारी 364/7 के स्कोर पर घोषित की और इस तरह मेजबान टीम को 367 रनों का लक्ष्य मिला। भारत की ओर से विराट कोहली ने 67 और श्रेयस अय्यर ने 62 रनों की पारी खेली।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए थे जिसके जवाब में लेस्टरशायर 244 रन ही बना सका था। प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह ने भारतीय और लेस्टरशायर दोनों के लिए गेंदबाजी की। वहीं,
हनुमा विहारी और शुभमन गिल भी दोनों टीमों की ओर से बल्लेबाजी करते नजर आए।
पहले अभ्यास मैच के लिए दोनों टीमें
लेस्टरशायर : सैमुअल इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैमुअल बेट्स (विकेटकीपर), नाथन बाउली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुई किम्बर, एबिडीन सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
मैच डिटेल्स
भारत बनाम लेस्टरशायर अभ्यास मैच
तारीख:– 23 जून से 26 जून
समय:- शाम 3 बजे से
वेन्यू:- ग्रेस रोड, लेस्टर
कहां देख सकते हैं मैच:- लेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का यूट्यूब चैनल- Foxes TV