×

दिल्ली डेयरडेविल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

डीकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ शतक जमाया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - April 17, 2016 11:38 PM IST

आरसीबी और डीडी के बीच खेले जा रहे मुकाबले की लाइव कवरेज सेवा में आपका स्वागत है © AFP
डीकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ शतक जमाया © AFP

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट कंट्री की हिंदी लाइव कवरेज सेवा में मैं जय जायसवाल आपका स्वागत करता हूं। आज के दूसरा मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की हर छोटी बड़ी अपडेट मैं आप तक हिंदी में पहुंचाऊंगा। आरसीबी ने इस सीजन की शुरूआत शानदार तरीके से की थी और अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए बोर्ड पर दो सौ से ज्यादा का स्कोर टांग दिया था। कप्तान विराट कोहली दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी वही लय जारी रखना चाहेंगे। वही दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स ने केकेआर के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को चारों खाने चित किया था। इस मुकाबले में देखने वाली बात ये होगी कि दिल्ली के गेंदबाज आरसीबी की पराक्रमी बैटिंग से पार कैसे पाते हैं। ALSO READ: आरसीबी बनाम डीडी मैच का फुल स्कोरकार्ड

दिल्ली डेयरडेविल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

लाइव स्कोर, डीडी 192/3, 19.1 ओवर। बल्लेबाज, डुमिनी 8(5), करूण नायर 54(42)। आरसीबी 191/5। 19वां ओवर लेकर आए वाटसन ने दूसरी गेंद पर डीकॉक को जाधव के हाथों कैच कराया लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। डुमिनी ने वाटसन की चौथी गेंद पर चौका जड़ कर टीम को जीत के और पास पहुंचा दिया। पांचवी गेंद पर डुमिनी ने 2 रन भाग लिये। टीम को 2 और रनों की जरूरत है। अंतिम गेंद पर डुमिनी ने 1 रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर डुमिनी ने 1 रन लेकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।

de Kock c K Jadhav b Watson 108(51) [4s-15 6s-3]

लाइव स्कोर, डीडी 183/2, 18 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 108(50), करूण नायर 53(41)। आरसीबी 191/5। 17वां ओवर लेकर आए पटेल की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने के बाद नायर ने दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर अपने पचास रन पूरे किये। डीकॉक ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर ओवर से 13 रन ले लिये। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर डीकॉक ने अपना शतक पूरा किया। डीकॉक ने शतक पूरा करते ही वीस को दो लगातार चौके जड़ कर इसका जश्न मनाया।

लाइव स्कोर, डीडी 158/2, 16 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 94(45), करूण नायर 43(34)। आरसीबी 191/5। 15वां ओवर लेकर आए वाटसन ने इस ओवर में 10 रन खर्च कर आरसीबी की मुश्किले और बढ़ा दी। डीकॉक ने वाटसन की तीसरी गेंद पर चौका जड़ने के अलावा एक-एक दो-दो रन लेकर स्कोर बोर्ड को रूकने नहीं दिया। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर नायर ने अरविंद को चौका जड़ कर टीम का स्कोर डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया। अरविंद की चौथी गेंद पर डीकॉक ने चौका जड़ कर खुद का स्कोर 93 पहुंचा दिया। अरविंद के इस ओवर में 12 रन आए।

लाइव स्कोर, डीडी 136/2, 14 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 81(39), करूण नायर 36(28)। आरसीबी 191/5। डीकॉक ने 13वां ओवर लेकर आए चहल की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। 14वां ओवर लेकर आए वीस की पहली गेंद पर नायर ने चौका जड़ा तो डीकॉक ने पांचवी गेंद पर छक्का  छठी गेंद पर चौका जड़ विराट के चेहरे पर चिंता की लकीरे ला दी।

लाइव स्कोर, डीडी 105/2, 12 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 62(33), करूण नायर 26(21)। आरसीबी 191/5। 11वां ओवर लेकर आए रसूल ने दोनों बल्लेबाजों को बड़ा शाट तो नहीं लगाने दिया लेकिन सिंगल डबल नहीं रोक सके। इस ओवर में दोनों ने सिंगल डबल के जरिये 7 रन बटोरे। रसूल की अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर डीकॉक ने टीम का स्कोर तीन अंकों में पहुंचाया। पहले ओवर में 14 रन लुटाने वाले पटेल ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च कर पिछले ओवर की भरपाई की।

लाइव स्कोर, डीडी 93/2, 10 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 52(23), करूण नायर 24(19)। आरसीबी 191/5। नौवां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल का स्वागत डीकॉक ने छक्का लगाकर किया। नायर ने भी अपना हाथ खोलते हुए पटेल की पांचवी गेंद पर चौका जड़ दिया। पटेल के इस ओवर से 14 रन आए। 10वां ओवर लेकर आए वीस की तीसरी गेंद पर नायर ने फिर से चौका जड़ा। तो पांचवी गेंद पर डीकॉक ने चौका जड़ कर अपना अर्धशतक पूरा किया।

लाइव स्कोर, डीडी 67/2, 8 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 39(18), करूण नायर 11(12)। आरसीबी 191/5। सातवां ओवर लेकर आए चहल की पहली ही गेंद पर नायर ने चौका जड़ा तो अंतिम गेंद पर डीकॉक ने भी चौका जड़ कर इस ओवर से 11 रन ले लिया। आठवां ओवर लेकर आए डेविड वीस ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिये।

लाइव स्कोर, डीडी 51/2, 6 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 34(16), करूण नायर 1(2)। आरसीबी 191/5। अपना दूसरा और पारी का पांचवा ओवर लेकर आए रसूल की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। रसूल की पांचवी गेंद पर सैमसन ने 1 रन लेकर टीम का स्कोर 50 रन पहुंचाया। पारी का छठां ओवर लेकर आए वाटसन ने पहली तीन गेंदों पर सैमसन को कोई रन नहीं बनाने दिया और चौथी गेंद पर चहल के हाथों कैच करा कर आरसीबी को दूसरी सफलता दिलाई। इस ओवर में वाटसन ने सिर्फ 1 रन खर्च किया।

Samson c Chahal b Watson 9(14)

लाइव स्कोर, डीडी 42/1, 4 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 29(13), संजू सैमसन 6(7)। आरसीबी 191/5। तीसरा ओवर लेकर आए अरविंद की चौथी गेंद पर डीकॉक ने चौका जड़ा। चौथा ओवर लेकर आए वाटसन को भी डीकॉक ने चौका जड़ा। डीकॉक बेहतरीन फॉर्म में हैं और आरसीबी को उनको जल्द से जल्द चलता करना होगा।

लाइव स्कोर, डीडी 24/1, 2 ओवर। बल्लेबाज, डीकॉक 17(6), संजू सैमसन 1(2)। आरसीबी 191/5। डीकॉक ने अरविंद की पहली ही गेंद पर चौका जड़ कर अपना और टीम का खाता खोला। दूसरी गेंद अरविंद ने वाइड डाली जिस पर बाई के रूप में 4 रन और मिले। अंतिम गेंद पर अरविंद ने अय्यर को वीस के हाथों कैच करा कर दिल्ली डेयरडेविल्स को पहला झटका दिया। संजू सैमसन विकेट पर अय्यर की जगह आए हैं। दूसरा ओवर लेकर आए परवेज रसूल की दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर सैमसन ने खाता खोला। डीकॉक ने रसूल को तीन चौके जड़ कर ओवर से 13 रन ले लिये।

Shreyas Iyer c Wiese b Aravind 0(4)

दिल्ली डेयरडेविल्स को 192 रनों की चुनौती

लाइव स्कोर, आरसीबी 191/5, 20 ओवर। बल्लेबाज, केदार जाधव 9(11), डेविड वीस 5(4)। 19वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने कोहली को आउट कर अपनी टीम को पांचवी सफलता दिलाई। इस ओवर में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन खर्च किये। अंतिम ओवर लेकर आए मॉरिस की पहली गेंद पर जाधव ने 1 रन लिया। दूसरी गेंद पर वीस भी कोई बड़ा शाट नहीं लगा पाए औऱ 1 रन लेकर छोर बदला। तीसरी गेंद को जाधव ने मिड ऑफ की दिशा में खेलकर 1 रन लिया चौथी गेंद पर वीस ने फिर से 1 रन लिया। अंतिम गेंद पर जाधव ने चौका जड़ कर इस ओवर से कुल 8 रन लिये। अंतिम 3 ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने सिर्फ 18 रन खर्च किये।

Kohli c Shreyas Iyer b Shami 79(48) [4s-7 6s-3]

लाइव स्कोर, आरसीबी 177/4, 18 ओवर। बल्लेबाज, केदार जाधव 2(4), विराट कोहली 79(47)। 17वां ओवर लेकर आए शमी की पहली गेंद पर वाटसन ने छक्का जड़ा लेकिन शमी ने दूसरी गेंद पर वाटसन को मॉरिस के हाथों कैच करा कर अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई। सरफराज ने आते ही 1 रन लेकर अपना खाता खोला। लेकिन एक तेज रन लेने के चक्कर में सरफराज रन आउट हो गए। जाधव ने शमी की अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर अपना खाता खोला। 18वें ओवर में मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिये।

Watson c C Morris b Shami 33(19) [4s-2 6s-3]

Sarfaraz Khan run out (Shami) 1(2)

लाइव स्कोर, आरसीबी 164/2, 16 ओवर। बल्लेबाज, शेन वाटसन 27(17), विराट कोहली 75(43)। इन दो ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने 34 रन बटोरे। 15वां ओवर लेकर आए मिश्रा को कोहली ने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा तो 16वे ओवर में वाटसन ने जहीर को छक्का लगाया। तो कोहली ने भी जहीर को 1 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए ओवर से कुल 21 रन ले लिये।

लाइव स्कोर, आरसीबी 130/2, 14 ओवर। बल्लेबाज, शेन वाटसन 18(11), विराट कोहली 50(37)। 13वेंं ओवर में शमी ने विकेट गिरने से बने दबाव का फायदा उठाते हुए सिर्फ 5 रन खर्च किये। शमी के ओवर की अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर कोहली ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। लेकिन ब्रेथवेट के अगले ओवर में वाटसन ने 1 छक्का और 2 चौके समेत कुल 16 रन ले लिये।

लाइव स्कोर, आरसीबी 109/2, 12 ओवर। बल्लेबाज, शेन वाटसन 1(3), विराट कोहली 47(33)। ग्यारहवां ओवर लेकर आए नेगी की पांचवी गेंद पर कोहली ने छक्का जड़ा। इस ओवर से दोनोें बल्लेबाजों ने 9 रन लिये। लेकिन 12वां ओवर लेकर आए ब्रेथवेट ने दूसरी गेंद पर डीविलियर्स का विकेट लेकर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई। इस ओवर में ब्रेथवेट ने सिर्फ 3 रन दिये। वाटसन डीविलियर्स की जगह मैदान पर आए हैं।

de Villiers c Shami b Brathwaite 55(33) [4s-9 6s-1]

लाइव स्कोर, आरसीबी 97/1, 10 ओवर। बल्लेबाज, एबी डीविलियर्स 54(29), विराट कोहली 37(28)। नेगी के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर चौका जड़ने के बाद अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर डीविलियर्स ने सीजन का दूसरा पचासा पूरा किया। मिश्रा के अगले ओवर में डीविलियर्स को लेग बाई के रूप में एक चौका मिला।

लाइव स्कोर, आरसीबी 79/1, 8 ओवर। बल्लेबाज, एबी डीविलियर्स 44(21), विराट कोहली 33(24)। सातवां ओवर लेकर आए पवन नेगी का स्वागत भी डीविलियर्स ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ कर किया। नेगी के ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 9 रन लिये। तो आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने अमित मिश्रा को चौका जड़ा। मिश्रा के पहले ओवर में 7 रन आए।

लाइव स्कोर, आरसीबी 63/1, 6 ओवर। बल्लेबाज, एबी डीविलियर्स 37(17), विराट कोहली 24(16)। पांचवे ओवर में डीविलियर्स ने जहीर को फिर से निशाना बनाया और अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़कर टीम का स्कोर 50 पहुंचा दिया। अगले ओवर में डीविलियर्स ने मॉरिस की दूसरी और अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर ओवर से 13 रन ले लिये। डीविलियर्स अपने प्राइम टच में दिख रहे हैं।

लाइव स्कोर, आरसीबी 35/1, 4 ओवर। बल्लेबाज, एबी डीविलियर्स 16(10), विराट कोहली 18(11)। तीसरे ओवर में जहीर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को कोई बाउंड्री लगाने का मौका नहीं दिया। इस ओवर में जहीर ने सिर्फ 6 रन खर्च किये। शमी के चौथे ओवर में पर विराट ने दो लगातार चौका जड़कर शमी का आईपीएल में स्वागत किया। तो डीविलियर्स ने शमी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपने अंदाज में शमी का स्वागत किया। शमी के पहले ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे।

लाइव स्कोर, आरसीबी 13/1, 2 ओवर। बल्लेबाज, एबी डीविलियर्स 8(5), विराट कोहली 5(4)। कोहली और गेल आरसीबी के लिए पारी की शुरूआत करने उतरे है जबकि डीडी के लिए पहला ओवर कप्तान जहीर खान करेेंगे। जहीर ने पहले ही ओवर में खतरनाक गेल को डुमिनी के हाथों कैच करा कर आरसीबी को पहला झटका दे दिया। डीविलियर्स ने आते ही जहीर को दो लगातार चौके जड़ कर अपनी फॉर्म का परिचय दिया। कोहली ने भी मॉरिस की पहली गेंद पर चौका जड़ कर अपना खाता खोला।

Gayle c Duminy b Zaheer 0(3)

दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी का फैसला

दोनों टीमों की अंतिम एकादश इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर:
क्रिस गेल, विराट कोहली(कप्तान), एबी डीविलियर्स, शेन वाटसन, सरफराज खान, केदार जाधव(विकेटकीपर),  डेविड वीज, परवेज रसूल,  हर्षल पटेल, एस अरविंद, यजुवेन्द्र चहल।

दिल्ली डेयरडेविल्स:
क्विंटन डीकॉक(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, करूण नायर, संजू सैमसन, जेपी डुमिनी, कार्लोस ब्रेथवेट, पवन नेगी, जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, क्रिस मॉरिस।

बल्लेबाजी आरसीबी का सबसे मजबूत पहलू है। क्रिस गेल, शेन वाटसन, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के होते हुए टीम की बल्लेबाजी से पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। पिछले मैच में गेल का बल्ला नहीं चल सका था तो इसकी भरपाई डीविलियर्स और कोहली ने कर दी थी। मिडिल आर्डर में सरफराज ने जिस तरह गेंदबाजों को धोया था इससे विपक्षी गेंदबाजों में उनका खौफ होगा। बल्लेबाजी में इस टीम का कोई मुकाबला नहीं। गेंदबाजी में टीम में जरूर कुछ कमियां हैं। एडम मिल्न पहले मैच में बहुत ज्यादा प्रभाव डालने में नाकाम रहे थे। लेकिन वाटसन ने शानदार गेंदबाजी से इस कमी को छुपा दिया था। इस मैच में मिल्न भी प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। ऑलराउंडर के रूप में अपने पहले मैच में परवेज रसूल ने भी अपनी छाप छोड़ी, इस मैच में भी कोहली को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यजुवेन्द्र चहल थोड़े महंगे जरूर रहे थे लेकिन विकेट चटकाने की काबिलियत उनको स्पिन गेंदबाजी का मुखिया बनाती है।

TRENDING NOW

दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए श्रेयस अय्यर पिछले दो मैचों में अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं। लेकिन क्विंटन डीकॉक ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दिया है। नंबर तीन पर संजू सैमसन ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर करूण नायर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को मजबूर कर दिया है। इस स्थिति में जेपी डुमिनी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। अंतिम ओवरों में कार्लोस ब्रेथवेट से आरसीबी के गेंदबाजों को बचना होगा। क्योंकि ब्रेथवेट बड़ी ही बेरहमी के साथ गेंदबाजों की धुनाई के लिए मशहूर हो चुके हैं। जहीर खान और क्रिस मॉरिस की मौजूदगी में दिल्ली के पास एक बेहतरीन पेस अटैक है। पिछले मैच में जहीर भी अपनी पुरानी लय में दिखे तो मॉरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी की। लेकिन टीम के गेंदबाजी में तुरूप का इक्का एक बार फिर से अमित मिश्रा होंगे। मिश्रा ने पिछले मैच में चार विकेट चटकाकर किंग्स इलेवन पंजाब की कमर तोड़ दी थी। इस मैच में भी जहीर को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। ALSO READ: आरसीबी बनाम डीडी मैच का फुल स्कोरकार्ड