×

विश्‍व कप 2019: ENG vs SL, Live Streaming

ENG vs SL, Match 21, Cricket World Cup 2019, LIVE streaming: Teams, time in IST and where to watch on TV and online in India

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 22, 2019 12:18 AM IST

Live Cricket Score | Live Score | Sri Lanka opt to bat first| Sri Lanka won by 20 runs


आईसीसी विश्व कप के 27वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना मेजबान इंग्लैंड के होना है। श्रीलंका का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को 5 मुकाबले में से सिर्फ 1 में जीत मिली है। टीम के दो मुकाबले बारिश की वजह भेंट चढ़ गए जबकि दो में उसे हार मिली है।

इंग्लैंड की टीम शानदार लय में हैं और 5 में से कुल चार मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है। पिछले मैच में उसने अफगानिस्तान के खिलाफ 397 रन का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान इयोन मॉर्नग ने एक पारी में 17 छक्के लगाकर विश्व कप रिकॉर्ड बनाया था।

Eng vs Sl Dream 11 Prediction: जानें, इंग्लैंड-श्रीलंका मैच की ड्रीम इलेवन टीम

चलिए जानते हैं श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारी ।

 

कब खेला जाएगा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच विश्व कप का मैच ?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप का मैच 21 जून (शुक्रवार) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच ?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप का मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जायेगा।

कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच ?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकते हैं इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच ?

TRENDING NOW

लाइव ब्रॉडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला