×

LIVE CRICKET SCORE, Women T20 Challenge 2020: आज सुपरनोवास के सामने वेलोसिटी की चुनौती, 7 बजे होगा टॉस

आजसे महिला टी20 चैलेंज सीरीज के तीसरे सीजन की शुरआत हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 4, 2020 7:27 PM IST

TRENDING NOW

आईपीएल 2020 के लीग स्‍तर के मुकाबले खत्‍म होने के साथ ही आज से महिला टी20 चैलेंजस सीरीज की शुरुआत भी हो गई है. महिला आईपीएल के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में आज सुपरनोवास और वेलोसिटी के बीच मुकाबला है. सुपरनोवा की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी. वहीं, विलोसिटी की कमान अनुभवी मिताली राज के हाथों में होगी. ये महिला टी20 चैलेंजस सीरीज का तीसरा सीजन है. पहले दो बार हरमनप्रीत कौर की टीम टूर्नामेंट पर कब्‍जा कर चुकी है. इस लाइव ब्‍लॉग के माध्‍यम से हम आपके समक्ष इस मैच का पल-पल का हाल लेकर आएंगे. बने रहिए हमारे साथ.