×

Live Score, RCB vs KKR, IPL 2021, Eliminator: आज हारने वाली टीम का सफर हो जाएगा खत्‍म, जानें किसने जीते हैं ज्‍यादा मैच ?

Live Score, RCB vs KKR, IPL 2021, Eliminator: बैंगलोर और कोलकाता में से आज जीत दर्ज करने वाली टीम दिल्‍ली के खिलाफ क्वालीफायर-2 खेलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 11, 2021 6:25 PM IST

Live Score and Updates, RCB vs KKR, IPL 2021, Eliminator: Ball by Ball Commentary of Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Match 

आईपीएल 2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है. इस नॉकआउट मैच में जो भी टीम हारेगी वो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. जीतने वाली टीम को भी सीधे फाइनल में प्रवेश नहीं मिलेगा. आज जीतने वाली टीम को क्‍वालीफायर-2 में एंट्री मिलेगी, जहां उनका मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा.

TRENDING NOW

कागजों पर बैंगलोर और कोलकाता दोनों ही काफी मजबूत नजर आ रही है. फैन्‍स की नजरें आज हर्षल पटेल, देवदत्‍त पडीक्‍कल, शुबमन गिल और वेंकटेशन अय्यर जैसे युवाओं पर भी रहेंगी. इस लाइव ब्‍लॉग के माध्‍यम से हम आपके समक्ष मैच का पल-पल का हाल लेकर आएंगे. बने रहिए हमारे साथ.