×

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस को मिली पहली जीत, केकेआर का हाल हुआ बेहाल

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

Mumbai vs Kolkata
(Image credit- X)

Related articles

Live Score MI vs KKR, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 12वें मैच में आज मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और कोलकाता की टीम को सिर्फ 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया. मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू मैच में अश्वनी कुमार ने चार विकेट चटकाए. दीपक चाहर को दो सफलता मिली.

मुंबई की ने केकेआर द्वारा मिले इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज रायन रिकल्टन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया.

मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई की टीम को जीत नहीं मिली थी. लेकिन अब मुंबई की टीम ने जीत का खाता खोल लिया है. अब मुंबई की टीम अपने इस लय को बरकरार रखना चाहेगी.

MI vs KKR IPL 2025 Live: मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, रोहित रिकल्टन क्रीज पर

मुंबई की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन क्रीज पर उतरे हैं.

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर की पारी 116 रन पर सिमटी, अश्वनी कुमार ने चटकाए चार विकेट

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर की पारी 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमटी, अश्वनी कुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए कमाल की गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए.

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौटी, अंगकृष रघुवंशी आउट

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौटी, अंगकृष रघुवंशी आउट, हार्दिक पांड्या को मिली सफलता.

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर को लगा चौथा झटका, वेंकटेश अय्यर पवेलियन लौटे

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर को लगा चौथा झटका, वेंकटेश अय्यर पवेलियन लौटे. उन्होंने सिर्फ तीन रन की पारी खेली और दीपर चाहर का दूसरा शिकार बने.

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर को लगा तीसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर को लगा तीसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट. रहाणे ने 11 रन की पारी खेली और वह अश्विनी कुमार शिकार बने.

MI vs KKR IPL 2025 Live: डि कॉक आउट, केकेआर ने दूसरा विकेट गंवाया

MI vs KKR IPL 2025 Live: डि कॉक एक रन की पारी खेलकर आउट, दीपक चाहर को मिली सफलता. केकेआर ने एक रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया.

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर को पहले ओवर में लगा झटका, सुनील नरेन आउट

MI vs KKR IPL 2025 Live: केकेआर को पहले ओवर में लगा झटका, सुनील नरेन आउट. नरेन बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए.

MI vs KKR IPL 2025 Live: दोनों टीमों का स्क्वाड

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर

इम्पैक्ट सब- रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट सब- एनरिक नॉर्टजे, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसौदिया

MI vs KKR IPL 2025 Live: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

MI vs KKR IPL 2025 Live: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला. मुंबई इंडियंस की टीम में विल जैक्स की वापसी. केकेआर के लिए मोईन अली की जगह सुनील नरेन वापस आए हैं.

MI vs KKR IPL 2025 Live: आईपीएल में आज मुंबई के सामने कोलकाता की चुनौती

आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा. यह मुंबई के इस मैदान पर यह सीजन का पहला मैच है. और मुंबई की कोशिश होगी कि अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल करे. मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई की टीम को जीत नहीं मिली. हालांकि अपने घरेलू मैदान पर मुंबई का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. केकेआर की टीम ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. शाम 7.00 बजे टॉस होगा और शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.

trending this week