×

'भाई लोअर तो लेले अपने साइज का', जब कोहली ने पहली ही मुलाकात में ले लिए थे मजे

विराट कोहली और बाकी भारतीय खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं. टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 25, 2023 3:23 PM IST

भारत के क्रिकेटर विराट कोहली और इशांत शर्मा क्रिकेट के शुरुआती दिनों से ही करीबी दोस्त रहे हैं. दोनों अंडर-17 के दिनों से एक साथ खेल रहे हैं और दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है. इतने सालों में, ईशांत ने कोहली के करियर के उतार-चढ़ाव देखे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशांत ने कोहली के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में मजेदार खुलासा किया. तेज गेंदबाज, जो इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं, ने खुलासा किया कि दिल्ली अंडर-17 कैंप के दौरान सबसे पहले उनकी मुलाकात कोहली से हुई थी.

इशांत ने बीयर बाइसेप्स पॉडकास्ट पर कहा, “मैं कोहली से पहली बार दिल्ली अंडर-17 ट्रायल के दौरान मिला था. मुझे याद है कि मैंने एक छोटा सा लोअर पहना था. वह पहले ही भारत अंडर-19 खेल चुका था इसलिए मैंने उनका नाम काफी सुना था. उस समय हर कोई उसे’वीरू’ कहकर बुलाता था. हमारा मैच था पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में और उसने मुझे बहुत परेशान किया.”

तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं किसी तरह अंडर-17 ट्रायल के लिए सिलेक्ट हो गया. वहां मेरी उससे मुलाकात हुई. उसने मुझसे मजाक में कहा- ‘भाई लोअर तो लेले अपने साइज का. मैं उस समय बहुत शर्मीला था, मुझे नहीं पता था कि दूसरों के साथ कैसे बातचीत करनी है. मुझे नहीं पता था कि दिल्ली अंडर-17 में खेलना कितना बड़ी बात है. मेरे पिता हमेशा कहते थे ‘कम से कम रणजी ट्रॉफी में जाने की कोशिश करो ताकि तुम्हें सरकारी नौकरी मिल सके.’ हालांकि किसी ने नहीं सोचा था कि मैं एक दिन भारत से खेलूंगा.”

इशांत ने कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया. इशांत ने कोहली के सबसे मुश्किल समय का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे पिता का देहांत होने के बावजूद उसने टीम को जीत दिलाई. उन्होंने कहा, “जब विराट कोहली के पिता का निधन हुआ तो वह बहुत अकेला और दुखी था. उसे पता नहीं था कि कैसे रिएक्ट करना है लेकिन उसने बल्लेबाजी की जिससे हमें जीत मिली. तब वह सिर्फ 17 साल का था. आज तक मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हुआ. अगर ऐसा मेरे साथ हुआ होता तो मैं तो मैदान पर भी नहीं जा पाता.”

TRENDING NOW

कोहली और बाकी भारतीय खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं. टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी.