×

IPL 2025: लखनऊ को बड़ा झटका, पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं मयंक यादव

मयंक यादव आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. चोट के चलते वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 11, 2025 11:49 AM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. मयंक यादव कमर की चोट से रिकवर कर रहे हैं. और उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में अभी गेंदबाजी शुरू की है. जहां वह चोट से रिकवर हो रहे हैं. अक्तूबर 2024 में मयंक ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए डेब्यू किया था. और इसके बाद वह चोटिल हो गए.

बीसीसीआई ने मयंक की वापसी की कोई पक्की तारीख नहीं बताई है. लेकिन अगर वह फिटनेस मापदंड पूरे करते हैं साथ ही उनकी गेंदबाजी के वर्कलोड के साथ तालमेल बैठा पाते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हिस्से में वापसी कर सकते हैं.

मयंक की गैरमौजूदगी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़े झटके की तरह है. उन्हें टीम ने आईपीएल की नीलामी से पहले 11 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. मयंक को 2024 से पहले लखनऊ ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. और उसके बाद 11 करोड़ में उन्हें अगले ही साल रीटेन कर लिया गया.

मयंक को इतनी रकम देने के पीछे बड़ी वजह यह भी है कि वह लगातार तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पार कर सकते हैं. इसी वजह से उन्हें आईपीएल करियर के अपने पहले दोनों मैचों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उनकी प्रतिभा और रफ्तार को देखते हुए उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया था.

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में सिर्फ चार मैच ही खेले. उन्होंने इसमें सात विकेट लिए. उनका इकॉनमी रेट 6.98 का रहा था. उनका स्ट्राइक-रेट 10.4 का रहा है.

TRENDING NOW

फरवरी में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम निदेशक बने हैं, ने कहा कि फ्रैंचाइजी बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ करीबी से काम कर रही है. हालांकि जहीर ने जोर देकर कहा कि पूरी तरह फिट मयंक यादव ही टीम में चाहते हैं.