×

ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आने से नाराज है ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि ड्रेसिंग रूम की बात बाहर आना टीम के लिए ठीक नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 18, 2017 12:22 PM IST

मदन लाल © Getty Images
मदन लाल © Getty Images

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम से जुड़ी बातें बाहर आना टीम के लिए ठीक नहीं है। टीम के अंदर की बातें मीडिया में नहीं आनी चाहिए। मध्य प्रदेश क्रिकेट अकादमी के कोच मदन लाल ने शिवपुरी में सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच के विवाद में लगातार एक के बाद एक कई अंदर की बातें ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर मीडिया में आईं, ये ठीक नहीं है। मदनलाल ने कहा कि, भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन को लेकर हुए विवाद को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ठीक से संभाल नहीं पाया।

उन्होंने बीसीसीआई की प्रशासक समिति (सीओए) के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा द्वारा कोचिंग स्टाफ के चयन को लेकर उठाए गए मुद्दों का भी समर्थन किया। मदनलाल ने कहा, “राहुल द्रविड़ और जहीर खान की सलाहकार पदों पर नियुक्ति को रोककर उनका अपमान हो रहा है। पूर्व में जब इन दोनों खिलाड़ियों से बात हो चुकी थी तो सब साफ था लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों के साथ जो हो रहा है वह ठीक नहीं है।” गौरतलब है कि गुहा ने पिछले दिनों कहा था कि जिस तरीके से राहुल द्रविड़ और जहीर खान की सलाहकार पदों पर नियुक्ति को रोककर रखा गया है, उससे उनका सार्वजनिक अपमान हो रहा है। [ये भी पढ़ें: ‘अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और जहीर खान इस तरह के अपमान के योग्य नहीं’]

TRENDING NOW

मदनलाल ने कहा, “राज्य में कई क्रिकेट प्रतिभाएं मौजूद हैं, उन्हें केवल उभारने की जरूरत है और यही प्रयास शिवपुरी में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का नया बैच शुरू हो चुका है और 24 खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण पा रहे हैं। आने वाले दौर में यह प्रतिभाएं और निखरेंगी और राज्य का नाम रोशन करेंगी।” शिवपुरी में संचालित मप्र क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षणार्थियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने आए मदनलाल ने सोमवार को माधवराव सिंधिया स्टेडियम का दौरा भी किया।