×

'अश्विन जैसे बड़े स्‍तर के खिलाड़ी को 'मांकड़िंग' आउट नहीं करना चाहिए था'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल बोले- मुझे नहीं लगता कि इस ऑफ स्पिनर ने सही किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 28, 2019 4:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल का कहना है कि रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी को जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ आउट नहीं करना चाहिए था।

पढ़ें: MCC ने अश्विन के ‘मांकड़िंग’ को खेल भावना के खिलाफ बताया

इस घटना पर क्रिकेट जगत की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है। मदनलाल ने एसोचैम के राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और खेल व्यवसाय पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘अश्विन के स्तर और अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सही किया। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और ऐसी हरकत काफी छोटी चीज है।’

पढ़ें: पहले भी मांकडिंग का हिस्सा रह चुके हैं आर अश्विन और जोस बटलर

उन्होंने कहा, ‘बटलर की जगह अगर विराट कोहली या कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी होता तो उनकी काफी आलोचना होती। ऐसी हरकत खेल का हिस्सा नहीं है। अश्विन अपनी जगह सही हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।’

ये थी घटना

TRENDING NOW

इंडियन टी-20 लीग में राजस्‍थान की ओर से खेलने वाले इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर सोमवार को उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकड़िंग से आउट किया। उस समय राजस्‍थान जीत की ओर बढती नजर आ रही थी लेकिन बटलर के आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया और टीम 14 रन से हार गई।