×

'इंडियन टी-20 लीग से बाहर रह सकते हैं मिल्ने, मलिंगा के भी खेलने पर संदेह'

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मिल्ने अभी तक एड़ी की चोट से उबर नहीं सके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 23, 2019 9:07 PM IST

मुंबई फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने इंडियन टी-20 लीग के 12वें सत्र से बाहर रहेंगे जबकि लसिथ मलिंगा का खेलना भी संदिग्ध है।

पढ़ें: … तो इस वजह से रहाणे को स्‍टेडियम के बाहर करना पड़ा इंतजार

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मिल्ने अभी तक एड़ी की चोट से उबर नहीं सके हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम मिल्ने की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्‍हें चार सप्ताह पहले चोट लगी थी और हमें उनकी रिकवरी के लिए इंतजार करना था।’

पढ़ें: विश्व कप चयन के बारे में नहीं सोचना ही बेहतर है : कार्तिक

उन्होंने कहा, ‘दो सप्ताह पहले हमें रिपोर्ट मिली जिसमें कहा था कि वह 100 फीसदी फिट नहीं है। वह आईपीएल से बाहर रह सकते हैं इसलिए हमें उनके विकल्प की जरूरत है। हम इस पर विचार कर रहे हैं।’

जयवर्धने ने यह भी कहा कि आईपीएल नीलामी के समय मुंबई इंडियंस को पता नहीं था कि श्रीलंका में चार से 11 अप्रैल तक घरेलू टी-20 टूर्नामेंट होगा जिसमें विश्व कप चयन के लिए सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों का खेलना जरूरी होगा।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हम इस पर बात कर रहे हैं लेकिन अभी मलिंगा की उपलब्धता के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।’