×

फिक्सिंग पर महेला जयवर्धने का बड़ा सवाल- क्‍या प्‍लेइंग इलेवन से बाहर का खिलाड़ी भी कर सकता है मैच फिक्‍स ?

विश्‍व कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत ने दूसरी बार खिताब पर कब्‍जा किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 21, 2020 10:32 AM IST

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने देश के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगमागे के उस बयान के बाद उनकी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने रूपष्ट करते हुए कहा था कि वह 2011 के विश्व कप फाइनल (ICC World Cup 2011 Final) में मैच फिक्सिंग में शामिल किसी भी खिलाड़ी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं।

युवराज सिंह: करियर को घसीटे जा रहा था, रिटायरमेंट के बाद मिला सुकून और अब…

अल्थगमागे ने आरोप लगाया था कि मुंबई में मेजबान भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेला गया विश्व कप 2011 का फाइनल मुकाबला फिक्स था। उनके बयान के बाद सरकार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूर्व खेल मंत्री ने बाद में कहा कि वह मैच बेचने के लिए अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं।

अल्थगमागे के इस बयान के बाद जयवर्धने और 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के कप्तान रहे कुमार संगकारा ने पूर्व खेल मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि वे हैरान हैं कि कोई खिलाड़ी बिना खेले कैसे मैच फिक्सिंग कर सकता है।

श्रीसंत ने जताई इच्‍छा, ‘भारत के लिए विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप खेलना चाहता हूं’

जयवर्धने ने ट्विटर पर कहा, “कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि हमने 2011 विश्व कप को बेच दिया था तो यह स्वाभाविक रूप से एक बड़ी बात है कि हम यह नहीं जानते कि अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होने के बाद कोई कैसे मैच फिक्स कर सकता है? उम्मीद है कि हम नौ साल बाद प्रबुद्ध हो जाएंगे।”

TRENDING NOW

“मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत से फाइनल हारने के एक साल बाद ही कुछ क्रिकेट अधिकारियों ने कथित तौर पर कार कंपनियों को खरीदा और नए कारोबार शुरू किए।