×

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने अब लगाएंगे मैदान पर छक्के-चौके

लंकाशायर के लिए टी-20 ब्लास्ट में खेलेंगे जयवर्धने

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - May 8, 2017 8:57 PM IST

महेला जयवर्धने © Getty Images
महेला जयवर्धने © Getty Images

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी कोचिंग में मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टॉप पर है। टीम को सिर्फ 2 ही मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। कोचिंग में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद अब महेला जयवर्धने एक बार फिर से मैदान पर उतरने वाले हैं और अब वो कोच नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं।

दरअसल इंग्लिश क्रिकेट काउंटी लंकाशायर ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को इस साल होने वाले नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट के लिए अपनी टीम में बतौर गैर विदेशी खिलाड़ी शामिल किया है। जयवर्धन को उनकी पत्नी क्रिस्टिना के डेनमार्क की होने के कारण काउंटी ने बतौर गैर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। वो पूरे सत्र में टीम के साथ होंगे और जुलाई में टीम के साथ जुड़ेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जयवर्धने विश्व भर में टी-20 लीग में बतौर खिलाड़ी और मेंटॉर के रूप में जुड़े रहे हैं। उन्होंने इससे पहले नेटवेस्ट ब्लास्ट में ससेक्स और समरसेट के साथ काम किया है।

लंकाशायर काउंटी के कोच ग्लैन चैपल ने कहा, “महेला विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर विकेट पर रन बनाए हैं। वह शानदार खिलाड़ी और विजेता हैं। वह महान बल्लेबाज और हालिया दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। हमारे युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।” लंकाशायर की टीम में शामिल होने पर जयवर्धने ने खुशी जताई और उन्होंने कहा, “मैंने अपने करियर में नेटवेस्ट ब्लास्ट टूर्नामेंट नहीं जीता है। मैं इस ट्रॉफी को जीतना पसंद करूंगा।” [ये भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित और रहाणे टीम में शामिल]

TRENDING NOW

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 34 शतक और 50 अर्धशतकों की मदद से 11814 रन बनाए हैं। इसके अलावा जयवर्धने को 448 वनडे मैचों का भी अनुभव है, जिसमें जयवर्धने ने 19 शतक और 77 अर्धशतक की बदौलत 12650 रन बनाए। टी 20 फॉर्मेट में जयवर्धने ने कुल 55 मैचों में शिरकत की जिसमें उनके बल्ले स 1493 रन निकले और उनका स्ट्राइक रेट 133.18 रहा।