×

महेंद्र सिंह धोनी बोले- जीवा की उपस्थिति में मेरे अंदर बनी रहती है नई ऊर्जा

महेंद्र सिंह धोनी साल 2014 में ही ले चुके हैं टेस्‍ट से संन्‍यास। टी-20 और वनडे सीरीज खत्‍म होने के बाद लौट चुके हैं देश।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - August 7, 2018 9:23 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज यहां कहा कि मैच के दौरान अपनी बेटी जीवा की मौजूदगी से उन्हें तनावमुक्त होने में मदद मिलती है और उनके अंदर जोश बना रहता है।

बेटी जीवा इस साल आईपीएल मैचों के दौरान अपनी मां साक्षी के साथ नियमित तौर पर स्टेडियम में मौजूद रही। धोनी से जब उनकी बेटी की मैचों के दौरान उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वो (जीवा) जितना आकर्षण का केंद्र बनी रहती है और मैं जहां भी जाता हूं लोग उसके बारे में मुझसे पूछते हैं, यह मुझे पसंद है या नहीं यह अलग बात है लेकिन उसके आसपास होना अच्छा रहता है। वह जीवंतता बनाये रखती है।’’

ms dhoni jeeva

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा अहसास है कि कोई ऐसा आपके आसपास है जो कि आपको तनावमुक्त कर सकता है। उसके होने से बहुत अच्छा लगता है। वह अभी केवल साढ़े तीन साल की है लेकिन उसका अपना अलग तरह का व्यवहार है। वह एक खास तरीके से बात करती है और अगर आपकी बेटी हमेशा आपके आसपास हो तो अच्छा लगता है।’’