×

IPL Auction के लिए मल्लिका सागर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, खिलाड़ियों की लगाएंगी बोली

आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में मल्लिका सागर नीलामीकर्ता की भूमिका में नजर आएंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 15, 2024 9:26 PM IST

Mallika Sagar IPL 2025 Auctioneer: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल के अगले सीजन के लिए 24 नवंबर और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल का यह ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा.

आईपीएल ऑक्शन में इस बार 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं इस बार खिलाड़ियों पर बोली लगाने की जिम्मेदारी मशहूर नीलामीकर्ता मल्लिका सागर को दी गई है. मल्लिका आईपीएल मेगा ऑक्शन को होस्ट करते हुए नजर आएंगी.

मल्लिका को मिली बड़ी जिम्मेदारी

यह पहली बार नहीं जब मल्लिका सागर आईपीएल ऑक्शन में नीलामीकर्ता की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगी. इससे पहले भी वह आईपीएल 2024 के दौरान बतौर ऑक्शनीर की भूमिका में नजर आई थीं. मल्लिका के पास नीलामी का लंबा अनुभव है. वह आईपीएल इतिहास की पहली महिला भी हैं जिन्होंने ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी संभाली थी. मल्लिका से पहले रिचर्ड मैडली, ह्यू एडमेडेस और चारू शर्मा जैसे दिग्गज आईपीएल ऑक्शन में नीलामीकर्ता की भूमिका निभा चुके हैं.

TRENDING NOW

574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें 366 खिलाड़ी भारत से शामिल हैं. जबकि 208 विदेशी खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बोली लगते हुए नजर आएगी. विदेशी खिलाड़ी में 3 खिलाड़ी एसोसिएट देश के हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ियों की खरीदारी होगी. इनमें विदेशी खिलाड़ी की संख्या अधिकतम 70 हो सकती है. मेगा ऑक्शन में भारत से 318 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जबकि विदेश के 12 अनकैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे.