×

हेजलवुड ने किया इशारा- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग विश्व कप मैच से पहले फिट हो जाएंगे स्टोइनिस

टी20 विश्व कप 2021 में 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 18, 2021 2:35 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने कहा है कि ऑलराउंडर आईपीएल में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले टीम के पहले मुकाबले के लिए फिट होंगे।

हेजलवुड ने कहा, “मुझे लगता है कि ये सकारात्मक संकेत है। वो अच्छे हैं और मुझे पता है कि उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की थी। लेकिन वो एक बल्लेबाज के रूप में खेले थे।”

उन्होंने कहा, “मेरे लिए टी20 के मुकाबले बस खेलों को खेलने के लिए और हमेशा सीखने के लिए हैं। मैं पिछले दो साल से ऐसा करने में सक्षम रहा हूं। फॉर्म में रहना अच्छा है और इस प्रारूप में इसे जारी रखना जरूरी है।”

हेजलवुड ने कहा कि खिलाड़ी क्वारंटीन में समय बिताने के बाद कुछ मुकाबले के लिए उत्साहित हैं।

TRENDING NOW

हेजलवुड ने कहा, “पैट कमिंस और मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने खेलने के अलावा कुछ मैचों को देखा है।”