×

MI से हुई मार्क बाउचर की छुट्टी, श्रीलंकाई दिग्गज को फिर मिली हेड कोच की कमान

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से पहले बड़ा फैसला करते हुए कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने मार्क बाउचर को हटाकर श्रीलंकाई दिग्गज को नया कोच बनाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 13, 2024 5:29 PM IST

Mahela Jayawardene New MI Head Coach: आईपीएल 2025 को लेकर हर दिन कुछ न कुछ बड़े अपडेट निकलकर सामने आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए नियम का ऐलान किया था. अब मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला किया है.

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने मार्क बाउचर को हेड कोच के पद से हटा दिया है. बाउचर अब मुंबई के लिए अगले सीजन में बतौर कोच काम करते हुए नजर नहीं आएंगे. मुंबई ने बाउचर की जगह श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. जयवर्धने अब आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस में बतौर हेड कोच काम करते हुए नजर आएंगे.

माहेला जयवर्धने फिर बने मुंबई के कोच

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी को अपना कोच बनाया है. जयवर्धने साल 2017 से 2022 तक टीम में बतौर हेड कोच काम कर चुके हैं. उनके कार्यकाल में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल में काफी शानदार रहा था. जयवर्धने की कोचिंग में मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने साल 2022 में माहेला जयवर्धने को अपना ग्लोबल हेड बनया था. जिसके बाद वह एमआई फ्रेंचाइजी की अगल-अलग लीग में खेलने वाली टीमों पर अपनी नजर बनाए रखते थे. हालांकि अब जयवर्धने को फिर से मुंबई इंडियंस का नया कोच बनाया गया है. ऐसे में वह मुंबई को आईपीएल का छठा खिताब आईपीएल 2025 में दिलाना चाहेंगे.

TRENDING NOW

मार्क बाउचर की हुई छुट्टी

माहेला जयवर्धने को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर की जगह नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. मार्क बाउचर को मुंबई इंडियंस ने साल 2024 में ही अपना नया हेड कोच बनाया था. हालांकि उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और मुंबई की टीम आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल पर सबसे निचले स्थान पर रही थी. जयवर्धने अब मुंबई में नया जोश भरना चाहेंगे ताकि टीम आईपीएल 2025 से उसी लय में नजर आए जैसे वो पहले रहा करती थी.