×

T20 मैच में गेंदबाज की हुई इतनी धुनाई कि लुटा दिए 4 ओवर में 82 रन, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मैटी मैककिर्नन के लिए सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात ये रही कि 82 रन लुटान के बावजूद वो इस मैच में एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर सके।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 10, 2022 7:54 PM IST

T20 क्रिकेट में किसी गेंदबाज की धुनाई होना आम बात है लेकिन कोई गेंदबाज एक मैच में इतने रन लुटा दे कि वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बन जाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक उस गेंदबाज के लिए कुछ और हो ही नहीं सकता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सोमरसेट और डर्बीशायर के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में। इस मैच में सोमरसेट के फिरकी गेंदबाज मैटी मैककिर्नन ने अपने 4 ओवर में स्पैल में 40-50 नहीं बल्कि पूरे 82 रन लुटा दिए। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 20.50 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए और अपने नाम एक बड़ा ही शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया।

दरअसल, मैटी मैककिर्नन T20 क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के सरमद अनवर को पीछे छोड़ते हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। सरमद अनवर ने साल 2011 में एक मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में लाहौर लायंस के खिलाफ 81 रन लुटाए थे।

एक T20 मैच में किसी गेंदबाज द्वारा खर्च सर्वाधिक रन

  • 0/82 – मैटी मैककिर्नन बनाम समरसेट, 2022 में
  • 0/81 – सरमद अनवर बनाम लाहौर लायंस, 2011 में
  • 0/77 – बेन सैंडरसन बनाम यॉर्कशायर, 2017 में
  • 0/75 – कसुन रजिता बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019 में
  • 0/70 – एंथनी मार्टिन बनाम त्रिनिदाद और टोबैगो, 2012 में

मैककिर्नन के लिए सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात ये रही कि 82 रन लुटान के बावजूद वो इस मैच में एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर सके। मैककिर्नन का सबसे महंगा ओवर 34 रनों का रहा जिसमें रिले रोसौव ने पांच छक्के और एक चौका जड़ते हुए ये रन बटोर। उन्होंने अपने पूरे स्पेल में सिर्फ एक डॉट गेंद फेंकी जबकि 8 छक्के और 5 चौके उनकी गेंदबाजी पर पड़े। वहीं, एक वाइड और नो बॉल भी उनके नाम रही।