×

Mayank Agarwal: आईपीएल नीलामी में नहीं मिला खरीदार, अब सेंचुरी की हैटट्रिक लगाकर बने टीम इंडिया के दावेदार

कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का गजब फॉर्म जारी है. घरेलू वनडे टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने लगातार तीसरी सेंचुरी लगाई है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया है. यह इस टूर्नमेंट में उनके बल्ले से निकला लगातार तीसरा शतक है. अहमदाबाद के रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने यह शतक जमाया. अग्रवाल को आईपीएल...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 31, 2024 5:16 PM IST

कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का गजब फॉर्म जारी है. घरेलू वनडे टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने लगातार तीसरी सेंचुरी लगाई है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया है.

यह इस टूर्नमेंट में उनके बल्ले से निकला लगातार तीसरा शतक है. अहमदाबाद के रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने यह शतक जमाया. अग्रवाल को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन मयंक ने अपने बल्ले से साबित किया है कि वह अभी चुके नहीं हैं.

अग्रवाल ने मंगलवार को 95 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने निकिन जोस के साथ 91 रन की ओपनिंग पार्टनरशिपकी. वहीं समारन रविचंद्रन के साथ 104 रन की पारी खेली. उनकी पार्टनरशिप की मदद से कर्नाटक ने 8 विकेट पर 320 रन का स्कोर बनाया. अग्रवाल ने 112 गेंद पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 124 रन बनाए.

अग्रवाल ने इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार शतक लगाए थे. पहले मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने 47 रन की पारी खेली. फिर पुडुचेरी के खिलाफ उन्होंने 18 रन बनाए. अग्रवाल ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 139 और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 100* रन की पारी खेली.

TRENDING NOW

क्या अग्रवाल की होगी टीम इंडिया में वापसी
खबरों की मानें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में आराम कर सकते हैं. ऐसे में अग्रवाल का हालिया फॉर्म उन्हें टीम इंडिया में वापसी का दावेदार बनाता है. मंयक एक वक्त पर भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा थे. वह पारी का आगाज किया करते थे. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया है. हालांकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के आने के बाद अग्रवाल की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो गई है.