×

महिला विश्व कप की तैयारी के लिए कम समय मिले तो भी हम तैयार हैं : लैनिंग

पचास ओवर का विश्व कप अगले साल न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च में होना तय है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 5, 2020 8:36 AM IST

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग को उम्मीद है कि महिला वनडे विश्व कप अगले साल योजना के अनुसार चलेगा और उन्हें भरोसा है कि कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक से उनकी तैयारी प्रभावित नहीं होंगी।

पचास ओवर का विश्व कप अगले साल न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च में होना तय है लेकिन कोविड-19 महामारी का असर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे टी20 पुरूष विश्व कप पड़ सकता है तो ऐसी अटकलें हैं कि इसका प्रभाव महिलाओं की प्रतियोगिता पर भी पड़ सकता है।

Elephant Tragedy: कोहली के बाद रोहित का फूटा गुस्सा, ‘हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं?’

लैनिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘इस चरण पर हम सिर्फ यही उम्मीद लगा सकते हैं कि विश्व कप तय समय के अनुसार अगले साल की शुरूआत में होगा लेकिन हमें इंतजार करके देखना होगा कि यह कैसे होता है। हमारे पास एक योजना है लेकिन चीजें बहुत तेजी से बदल भी सकती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा जो ग्रुप है, हम एक साथ काफी लंबे समय तक काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और अगर हमें कोरोना वायरस के कारण तैयारी के लिए कम समय मिलता है तो भी हम विश्व कप के लिए तैयार रहेंगे, इसमें मुझे कोई शक नहीं है, हम ऐसा करने में कामयाब रहेंगे।’

मुशफिकुर रहीम को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस की अनुमति नहीं

TRENDING NOW

कोविड-19 की वजह से लगभग 2 महीने से क्रिकेट की सभी गतिविधियां ठप्प है। ऐसे में देखना दिचलस्प होगा कि कोरोना के बाद क्रिकेट की किस तरह वापसी होती है। कोरोनावायरस के कारण पुरुष और महिला टीम के कई सीरीज स्थगित हो चुके हैं।