×

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट ना खेलने से नाराज हैं पूर्व इंग्लिश कप्तान

भारतीय टीम 21 नवंबर को टी20 सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 18, 2018 4:24 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल ब्रियर्ली ने दिन-रात्रि टेस्ट का समर्थन किया और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने के मौके का फायदा नहीं उठाने के लिए भारत को लताड़ लगाई। ब्रियर्ली ने पीटीआई से कहा, “मुझे ये सुनकर काफी दुख हुआ कि भारत ने एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया।’’

ब्रियर्ली ने साथ ही रविवार को आईसीसी के प्रस्तावित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी समर्थन करते हुए कहा कि इससे खेल के लंबे फॉर्मेट को फायदा होगा। ब्रियर्ली ने कहा, ‘‘आईसीसी को टेस्ट क्रिकेट की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा। मुझे लगता है कि टेस्ट चैंपियनशिप से मदद मिलेगी। आज हमारी चर्चा में भी किसी ने मुद्दा उठाया कि भारत में टेस्ट मैच देखने आने वालों के लिए उचित सुविधाओं से भी मदद मिलेगी। सभी चीजें टेस्ट मैचों के लिए की जानी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट के लिए समय ढूंढना जब घरेलू टी20 सीरीज भी नहीं हो।’’

इंग्लैंड की ओर से 39 टेस्ट खेलने वाले 76 साल के ब्रियर्ली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘वो (कोहली) बेहतरीन बल्लेबाज है, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज। उसका औसत 50 से अधिक है और टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अच्छी गति से रन बनाता है। वो बल्लेबाजी के इन विभिन्न फॉर्मेट और टी20 क्रिकेट में पारंपरिक बल्लेबाजी को लाने के बीच सेतु का काम करता है। मुझे लगता है कि वह बल्लेबाज के रूप में जीनियस की तरह है।’’

TRENDING NOW

इंग्लैंड के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम ने जब इस साल इंग्लैंड का दौरा किया था तो वो मेहमान टीम के गेंदबाजों से प्रभावित थे। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि संभवत: ये हर बार की तरह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली अच्छी टीमों की तरह है। उनके शीर्ष गेंदबाज काफी अच्छे हैं और इंग्लैंड में हम सभी उनसे प्रभावित थे।’’