×

माइकल क्‍लार्क बोले- एलिस्‍टर कुक को वो श्रेय नहीं मिला जिसका वो हकदार थे

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्‍ट मैच शुक्रवार से लंदन में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 5, 2018 2:00 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क का कहना है कि इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक को वो श्रेय नहीं मिला जिसका वो हकदार थे। इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुक ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। कुक भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्‍ट मैच शुक्रवार से लंदन में खेला जाएगा।

न्‍यूज कॉर्प ऑस्‍ट्रेलिया के मुताबिक क्‍लार्क ने कहा, ‘ कुक इस खेल के सबसे बड़े एम्बेसडर में से एक हैं। वो मैदान पर बेहद शालीन थे। मैं हमेशा से इस बात में विश्वास करता हूं कि आप जो बोलते है, मुझे उस पर विश्वास नही है। मुझे उस पर विश्वास है, जो आप मैदान पर करते हैं। वो हमेशा से ही बल्ले से जवाब देना पसंद करते हैं। वो मैदान पर ज्यादा बात नही करते थे लेकिन वो बल्ले से जवाब देना पसंद करते थे।’

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज कुक ने करियर में अब तक 160 टेस्ट मैचों में 12,254 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी उनके टेस्ट रनों और शतकों के करीब नहीं पहुंचा है।

‘ फाइटर थे कुक ‘  

बकौल क्‍लार्क, ‘वो एक फाइटर थे। मुझे जो हमारे गेम में सबसे कठिन स्थान लगता है उस पर उन्‍होंने सबसे अच्छा किया। मेरे लिए सलामी बल्लेबाज बनना बेहद कठिन होता है। उन्‍होंने हर तरह के हालात में रन बनाए हैं। ये उनकी महानता की निशानी है। वो किसी भी हालात में खुद को ढाल सकते हैं और दुनिया भर में सफलता हासिल कर सकते हैं। मुझे लगता है एक महान खिलाड़ी होने के बाद उन्‍हें वो श्रेय नही मिला है जिसके वो हकदार थे।’

भारत के खिलाफ किया था टेस्‍ट डेब्‍यू

TRENDING NOW

कुक ने साल 2006 में नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इस टेस्‍ट की पहली पारी में 60 जबकि दूसरी में उन्होंने 104 रन की नाबाद पारी खेली थी। 33 साल के कुक ने इंग्लैंड की तरफ से 92 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 3,204 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम कुल 5 शतक हैं।