×

एलिस्टर कुक के संन्यास लेने पर क्रिकेट जगत ने कहा 'थैंक्यू शेफ'

कुक भारत के खिलाफ केनिंगटन ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 3, 2018 5:52 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुक भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

कुक ने संन्यास का ऐलान करते हुए दिए भावुक बयान में कुक ने कहा, “बचपन में बगीचे में खेलने से लेकर अब तक, मैने अपनी पूरी जिंदगी क्रिकेट को प्यार किया है। मैं इस बात को कभी कम नहीं समझूंगा कि इंग्लैंड की जर्सी पहनना कितना खास होता है। इसलिए मुझे पता है कि ये अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को दर्शकों का मनोरंजन करने और अपने देश के लिए खेलने का गर्व महसूस करने का मौका देने के लिए ये सही समय है।”

टेस्ट क्रिकेट में 12,254 रन बना चुके कुक के संन्यास का ऐलान करने पर क्रिकेट फैंस ने उन्हें मैदान पर दी सुनहरी यादों के लिए शुक्रिया कहा। पूर्व क्रिकेटरों माइकल वॉन, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ सभी ने इंग्लैंड के इस दिग्गज का शुक्रिया किया और भविष्य के लिए बधाई दी।

 

 

 

 

TRENDING NOW

पूर्व इंग्लिश कप्तान वॉन ने ट्वीट किया, “एलिस्टर कुक के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने इंग्लैंड कि जर्सी को इतना कुछ नहीं दिया है, किसी भी खिलाड़ी ने अपनी क्षमता का इतना इस्तेमाल नहीं किया है, किसी भी खिलाड़ी ने इतनी मानसिक शक्ति नहीं दिखाई है। इससे भी बढ़कर वो हमारा सबसे अच्छा क्रिकेटर है, सभी यादों के लिए शुक्रिया कुकी।” इंग्लैंड की मशहूर बार्मी आर्मी ने भी कुक को खास अंदाज में शुक्रिया कहा।