×

पाकिस्तान से विश्वकप टी20 में मिली हार का बदला लिया: मिताली राज

भारत ने महिला एशिया कप टी20 के फाइनल में पाक को हराकर खिताब अपने नाम किया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - December 5, 2016 5:38 PM IST

मिताली राज ने फाइनल मुकाबले में नाबाद अर्धशतक जड़ा था Photo courtesy: Facebook (Mithali Raj Official) (file photo)
मिताली राज ने फाइनल मुकाबले में नाबाद अर्धशतक जड़ा था Photo courtesy: Facebook (Mithali Raj Official) (file photo)

महिला एशिया कप टी20 में भारत को एशियन चैंपियन बनाने के बाद भारत की सलामी बल्लेबाज मिताली राज ने कहा कि हमारी टीम ने पाकिस्तान को हराकर विश्व टी20 में मिली हार का बदला ले लिया। फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया भारत ने मिताली के नाबाद 73 रनों की बदौलत अपनी चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121/5 का स्कोर बनाया था और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य रखा था।

जवाब में पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 104/6 रन ही बनाए और भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। जीत के बात मिताली राज ने कहा, ‘मैं निरंतर अच्छा खेल दिखा रही हूं और इस बात कि मुझे खुशी है। मैन ऑफ दा मैच और मैन ऑफ दा सीरीज बनना बहुत ही गौरवान्वित क्षण रहा। विश्वकप में पाक से हार को पचाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था, लेकिन एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर हमने उस हार का बदला ले लिया।’ ये भी पढ़ें: अमेरिका भी हुआ स्टीवन स्मिथ के इस अविश्वसनीय कैच का दीवाना

TRENDING NOW

मिताली राज ने टूर्नामेंट में कुल 220 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट के खिलाब से भी नवाजा गया। हम इस बात को बखूबी जानते थे कि मौजूदा भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले दो-तीन मुकाबलों में सबसे ज्यादा मजबूत टीम है। हमने इस बात को जहन में रखते हुए पूरी ताकत से उतरे और विश्वकप टी20 में मिली हार का बदला ले लिया।