×

आईपीएल की बजाय काउंटी क्रिकेट खेलेंगे मिचेल मार्श

सरे काउंटी से खेलेंगे मिचेल मार्श

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 2, 2018 3:38 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

जिस इंडियन प्रीमियर लीग में पैसों की बरसात होती है और जहां खेलने के लिए दुनिया का हर खिलाड़ी तैयार रहता है, उसी आईपीएल को ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श ने ठुकरा दिया है। दरअसल मिचेल मार्श ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है और इसके बजाय वो लंबे फॉर्मेट में अपने खेल में सुधार करने के लिये इंग्लिश काउंटी सरे की तरफ से खेलेंगे। पिछले साल मिचेल मार्श को राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 4.8 करोड़ रु. में खरीदा था।

मिचेल मार्श ने अपने इस फैसले पर कहा, ‘‘पैसों के लिहाज से ये बड़ा फैसला था लेकिन मेरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलना है। आईपीएल लुभावना है। उससे पैसा और भारत में खेलने का लोभ जुड़ा है लेकिन मैंने अपनी क्रिकेट को ध्यान में रखकर फैसला किया है। जब मैंने फैसला किया तो मुझे नहीं लगा कि मैं इतनी जल्दी इस पर पहुंच जाऊंगा।’’ दरअसल मिचेल मार्श इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। मिचेल मार्श ने कहा, ‘अगले कुछ सालों में हमें इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेलना है, ऐसे में मैं इंग्लैंड के हर हालात का जायजा लेना चाहता हूं।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-steven-smith-unlikely-to-play-5th-test-due-to-sore-back-675090″][/link-to-post]

TRENDING NOW

साल 2015 में इंग्लैंड में जब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज गंवाई थी तो मार्श उसका हिस्सा थे। इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे थे जिसकी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा था। यही देखते हुए मार्श इंग्लैंड में काउंटी खेलना चाहते हैं। 26 साल के मिचेल मार्श को उम्मीद है कि वो डी विनिटो की कोचिंग में इंग्लिश सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मार्श ने कहा कि मैंने पिछले 9 महीनों में अपने खेल को सुधारने के लिए काफी मेहनत की है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए अभी और मेहनत की जरूरत है।