×

DC vs RR: सुपर ओवर के हीरो स्टार्क ने बताया अपना प्लान, राजस्थान के इस फैसले से हो गए थे हैरान

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच का फैसला सुपर ओवर से निकला. और दिल्ली को इसमें जीत मिली. दिल्ली के लिए सुपर ओवर फेंका बाएं हाथ के पेसर मिशेल स्टार्क ने. स्टार्क ने बताया कि उस ओवर में उनका क्या प्लान था. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के एक फैसले से वह हैरान भी थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 17, 2025 7:39 AM IST

नई दिल्ली: IPL 2025 में आखिर पहला सुपर देखने को मिल गया. बुधवार, 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में नतीजा सुपर ओवर से निकला. और बाजी लगी मेजबान दिल्ली के हाथ. राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली के लिए सुपर ओवर फेंकने वाले बाएं हाथ के पेसर मिशेल स्टार्क ने बताया कि आखिर उनका क्या प्लान था. उन्होंने कहा कि वह बस खुद पर भरोसा कर रहे थे और जो योजना बनाई थी उस पर अमल करने की कोशिश कर रहे थे.

मैच के आखिरी ओवर में भी स्टार्क ने दिखाया दम

स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया. और छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत हासिल की. स्टार्क ने एक बार नहीं बल्कि दो बार कमाल किया. सुपर ओवर से पहले स्टार्क ने मैच का आखिरी ओवर भी फेंका. राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने सिर्फ 8 रन दिए और मैच सुपर ओवर तक पहुंचा दिया. सुपर ओवर में राजस्थान की टीम सिर्फ 5 गेंद ही खेल पाई और उसने 11 रन बनाए. और दिल्ली ने 12 रन सिर्फ 4 गेंद पर हासिल कर लिए.

इसे भी पढ़ें- संदीप शर्मा का नाम हुआ अनोखी लिस्ट में शामिल, जल्द-जल्द भूलना चाहेंगे

स्टार्क ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘मैंने सिर्फ योजनाओं को अमल में लाने की कोशिश की. मेरा प्लान बिलकुल साफ था. कई बार यह काम आता है. और आज किस्मत भी हमारे साथ थी. यह एक बहुत अच्छा मैच था. मुझे खुशी है कि हमारी टीम जीती.’

सबको पता है कि मैं क्या गेंद फेंकूंगा

स्टार्क से जब पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपना प्लान बदलने के बारे में सोचा, तो उन्होंने कहा, ‘मैं इतने लंबे अर्से से खेल रहा हूं कि हर किसी को पता है कि मैं क्या करने वाला हूं. आप उस ओवर को दस और बार खेल सकते हैं, 10 और अलग चीजें कर सकते हैं और चीजें अलग दिशा में जा सकती है.’

इसे भी पढ़ें- राजस्थान को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बीच मैच से बाहर गए संजू सैमसन

मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंद पर 51 और नितीश राणा ने 28 गेंद पर 51 रन बनाए. राजस्थान की टीम मैच में आगे थी. लेकिन स्टार्क के आखिरी ओवर में लाजवाब प्रदर्शन ने राजस्थान को चार विकेट पर 188 रन पर रोक दिया.

बल्लेबाजों की चॉइस से हैरान थे स्टार्क

राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर में शेमरॉन हेटमायर और रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए भेजा. यशस्वी जायसवाल तीसरे बल्लेबाज थे. इस बात से स्टार्क थोड़ा हैरान दिखे. उन्होंने कहा, ‘मैं बाएं हाथ के बल्लेबाज को आते देख थोड़ा हैरान था क्योंकि मेरी गेंद ऐंगल के साथ अंदर आती है. एक गेंद मेरी गलत हो गई जो साइड लाइन पर नो-बॉल थी. लेकिन हमारी बल्लेबाजी में इतनी गहराई थी कि उस स्कोर को हासिल कर लिया जाए.’

TRENDING NOW

अपनी टीम के माहौल पर उन्होंने कहा, ‘हमारे पर अनुभव और युवाओं का सही मिश्रण है. अक्षर टीम की अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और हमारे पास फाफ डुप्लेसिस और केएल राहुल और स्टब्स हैं. और स्टब्स भी अब कुछ टाइम से हैं. कुलदीप तो कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. कामयाबी आपको मदद करती है और आज की जीत बिलकुल करेगी.’