×

अब क्रिकेट में कोई दूसरा MS Dhoni पैदा नहीं होगा: मिताली राज

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्‍त के अवसर पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 17, 2020 5:05 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Team) की वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का मानना है कि अब कोई दूसरा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कभी नहीं आएगा। धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा की।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मिताली (Mithali Raj) ने कहा, ” वह वास्तव में बात करते हैं। वह हर छोटे शहर के लड़के के लिए एक सपना है, जो देश के लिए खेलना चाहते हैं और यह सबकुछ हासिल करना चाहते हैं।”

MS Dhoni Retires: डेब्‍यू और अंतिम मैच में हुआ अजीब इत्‍तेफाक, नहीं गया किसी का ध्‍यान

” सम्मान, प्रसिद्धि और लोगों का प्यार, मैंने विशेष रूप से उनकी प्रशंसा की, जो कठिन परिस्थितियों में भी शांत और शांत स्वभाव के रहे और निश्चित रूप से उनकी शानदार शैली, चाहे वह बल्लेबाजी हो या विकेटकीपिंग।”

महिला वनडे कप्तान ने कहा, ” किसी भी क्रिकेट की पाठ्यपुस्तक से लिया गया हेलीकॉप्टर शॉट उनकी मौलिकता, प्रतिभा और आत्मविश्वास का एक प्रमाण है। उनके जैसा अब कोई और कभी नहीं होगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) हमेशा के लिए एक दिग्गज हैं।”

हैप्पी बर्थडे शोएब अख्तर: जानें रावलपिंडी एक्सप्रेस से जुड़ी 13 खास बातें

39 साल के धोनी ने एक वीडियो साझा किया और पोस्ट को कैप्शन दिया, ” आज रात 7:29 बजे के बाद मुझे रिटायर समझा जाए। आप सभी के प्यार और समर्थन का शुक्रिया।”

TRENDING NOW

उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था।