×

मिताली राज ने की ट्विटर यूजर की 'बोलती बंद', वजह जान कर हैरान रह जाएंगे आप

ट्विटर पर एक यूजर ने मिताली राज को ट्रॉल करने की कोशिश की

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - August 22, 2017 11:45 AM IST

मिताली राज © IANS
मिताली राज © IANS

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने हाल ही में ट्विटर पर भद्दा कमेंट करने वाले यूजर की बोलती बंद कर दी। दरअसल, हाल ही में मिताली राज ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में मिताली कई राज्यों के क्रिकेटरों के साथ थीं। इस दौरान मिताली ममता माबेन, नूशिन अल खदीर और वेदा कृष्णमूर्ति के साथ फोटो खिंचवा रहीं थीं। जैसे ही उन्होंने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया वैसे ही एक यूजर ने हंसते हुए लिखा, ”सॉरी कैप्टन, अच्छी फोटो नहीं है। पसीने से भीगी हुई हो।” ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के साथ भिड़ने वाले पियर्स मॉर्गन ने अब उड़ाया क्रिस गेल के डांस का ‘मजाक’

 

 

 

 

 

मिताली राज के साथ-साथ दूसरे यूजर्स ने भी भद्दा कमेंट करने वाले यूजर को लताड़ लगाई। दरअसल, मिताली कई खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन के लिए पहुंंचीं थीं और इस दौरान उन्होंने अपनी फोटो ट्विटर पर भी शेयर की थी। भारतीय टीम इन दिनों कई प्रोग्राम और ईवेंट में हिस्सा ले रही है और हर कोई खिलाड़ियों को सम्मानित करने को कोशिश में जुटा है। भारतीय टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था।

TRENDING NOW

हालांकि फाइनल मैच में भारत को मेजबान इंग्लैंड से काफी करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और टीम के पहली बार विश्व कप जीतने के सपने पर पानी फिर गया था, लेकिन इसके बाद भी स्वदेश लौटने पर भारतीय टीम का जबरदस्त स्वागत हुआ और हर किसी ने टीम की तारीफ की थी।