×

टी-20 लीग के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे वास और हेराथ

पांच टीमों के बीच होने वाली इस स्थानीय टी-20 लीग की शुरुआत 23 अप्रैल से होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 19, 2019 7:09 PM IST

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रंगना हेराथ और चमिंडा वास स्‍थानीय मितसुई शोजी टी-20 लीग के आठवें टूर्नामेंट के उद्घाटन समरोह में हिस्सा लेंगे।

पढ़ें: स्कॉटलैंड के 38 साल के ऑलराउंडर कोन दे लांज का निधन

शुक्रवार को आयोजकों ने इसकी घोषणा की।

टूर्नामेंट के निदेशक और आयोजन सचिव ज्वाला सिंह ने बताया कि पांच टीमों के बीच होने वाली इस स्थानीय टी-20 लीग की शुरुआत 23 अप्रैल से होगी और इसका पहला मैच मुंबई पुलिस जिमखाना में खेला जाएगा।

पढ़ें: ‘कोटला की धीमी पिच पर स्पिनर्स की होगी अहम भूमिका’

श्रीलंका की ओर से 111 टेस्ट और 322 वनडे खेलने वाले 45 साल के वास नियमित तौर पर यहां आते हैं जबकि बाएं हाथ के महानतम स्पिनरों में से एक 41 साल के हेराथ ने भी उद्घाटन समारोह के लिए आयोजकों का निमंत्रण स्वीकार किया है।

TRENDING NOW

टूर्नामेंट में बांद्रा हीरोज, ठाणे मराठास, घाटकोपर जेट्स, मुंबई पुलिस सिटीराइडर्स और शिवाजी पार्क वारियर्स हिस्सा लेंगे। खिताबी मुकाबला 13 मई को पुलिस जिमखाना में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओवरऑल प्राइज मनी 1.75 से 2 लाख के बीच होगा।