×

'कोटला की धीमी पिच पर स्पिनर्स की होगी अहम भूमिका'

दिल्ली के स्पिन गेंदबाजी कोच सैमुअल बद्री बोले- पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम चयन महत्वपूर्ण होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 19, 2019 6:41 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सैमुअल बद्री का मानना है कि फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर स्पिनर्स को बड़ी भूमिका निभानी होगी। बद्री के मुताबिक शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम चयन महत्वपूर्ण होगा।

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में खेलना चाहते हैं डिविलियर्स

गुरुवार रात को दिल्ली को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था और मेहमान टीम की जीत में स्पिनरों की भूमिका अहम रही।

बद्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे विशेषकर यहां कोटला में। हमने यहां देखा है कि पिच थोड़ी धीमी है। असमान उछाल है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी हमने यह देखा। पावर प्ले और बीच के ओवरों में उनके स्पिनर्स काफी अहम थे।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने जब अपने ओवर फेंके तो हमारे ऊपर शिकंजा कसा। हमारी पारी के पहले 13 ओवर में उन्होंने शायद स्पिन के कम से कम 10 ओवर फेंके इसलिए यह हमारे लिए सबक है। टीम के चयन के मामले में शायद हम गलती कर गए। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने हैदराबाद में पिछले मैच में काफी कड़े हालात में शानदार प्रदर्शन किया था।’

पढ़ें: पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली को सुलझानी होगी घरेलू पिच की समस्याएं

बद्री ने कहा, ‘लेकिन निश्चित तौर पर टीम चयन ऐसी चीज है जिस पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हम विचार करेंगे।’

दिल्ली और पंजाब के बीच पहले चरण के मुकाबले में दिल्ली की टीम को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था और बद्री ने कहा कि वह कल होने वाले मैच में नए सिरे से शुरुआत करेंगे।

बद्री ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम शायद पिच को काफी तवज्जो दे रही है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हां, शायद हम पिच के बारे में काफी सोच रहे हैं और मेहमान टीमों के पास आकलन करने का अधिक समय नहीं है इसलिए वे पिच से बेहतर तरीके से सामंजस्य बैठा रही हैं।’