×

Nichoals Pooran: अमेरिका में निकोलस पूरन की सुनामी, मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी बनी चैंपियन

निकोलस पूरन ने लगाई शानदार सेंचुरी. मुंबई इंडियंस की टीम बनी अमेरिका में चैंपियन.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 31, 2023 11:22 AM IST

मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने पहली मेजर लीग क्रिकेट का खिताब जीत लिया है. स्टैंड-इन कप्तान निकोलस पूरन ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 40 गेंद पर अपना शतक बनाया. इस पारी की मदद से टीम ने सिएटल ऑकरास को ग्रैंड प्रायरी स्टेडियम में हुए इस मैच में 7 विकेट से हरा दिया.

फाइनल में 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क के लिए पूरन नंबर तीन पर खेलने उतरे. टीम को पहले ही ओवर में एक झटका लगा जब स्टीवन टेलर बिना खाता खोले आउट हो गए.

पूरन ने आते ही गेंदबाजों पर हमला कर दिया. उन्होंने सिर्फ 16 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इसके बाद उन्होंने लय हासिल की. पूरन इस टूर्नमेंट में सेंचुरी बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.

पूरन ने 55 गेंद पर नाबाद 137 रन बनाए. अपनी पारी में 13 छक्के और 10 चौके लगाए. यह टी20 लीग में किसी कप्तान द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है.

27 वर्षीय पूरन ने कायरन पोलार्ड के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी संभाली. यह टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के किसी खिलाड़ी द्वारा तीसरी सबसे तेज सेंचुरी है. इससे पहले क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 30 गेंद पर सेंचुरी बना दी थी. इसके बाद जॉनसन चार्ल्स का नंबर आता है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच में 39 गेंद पर शतक बनाया था. पूरन ने वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था.