×

आत्मविश्वास की कमी की वजह से फॉर्म खोया: मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद आमिर घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 29, 2018 6:44 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद आमिर का कहना है कि आत्मविश्वास की कमी की वजह से उन्होंने अपना फॉर्म खो दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी टी20 टीम में भी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मौका नहीं दिया है।

आमिर ने क्रिकबज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, “मुझे एहसास हो रहा था कि मैं आत्मविश्वास खो रहा हूं। बतौर पेशेवर क्रिकेटर जब आपको समझ आता है कि आप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो, जो पहली चीज आप खोते हैं वो आत्मविश्वास है। काबिलियत वैसी ही रहती है। वो वैसी ही रहती है जिससे आप पहले विकेट लेते थे लेकिन जब आप दो, तीन, चार मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आप मानसिक तौर पर निराश हो जाते हैं और आपका आत्मविश्वास गिर जाता है।”

TRENDING NOW

एशिया कप में औसत प्रदर्शन के बाद आमिर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि वो घरेलू क्रिकेट खेलने वापसी का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “उस समय मैं मानसिक और शारिरिक दोनों तरफ से थका हुआ। मुझे लग रहा था कि मुझे आराम की जरूरत है क्योंकि मैं पिछले तीन साल से लगातार क्रिकेट खेल रहा था। ये अच्छी बात है कि मैं यहां घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं अपनी काबिलियत और आत्मविश्वास बढ़ाने पर काम कर रहा हूं, इसलिए सब ठीक जा रहा है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मेरा शरीर रिकवर हो रहा है। एशिया कप के बाद मैने अपने शरीर को आराम दिया।”