×

T20 WC 2024: पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर टी-20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज की, मोहम्मद आमिर ने बरपाया कहर

कनाडा ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के नाबाद अर्धशतक की मदद से लक्ष्य को 17.3 ओवर में हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 11, 2024 11:44 PM IST

न्यूयॉर्क. टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान को आखिरकार पहली जीत मिल गई है. मंगलवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान के कनाडा को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. कनाडा ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के नाबाद अर्धशतक की मदद से लक्ष्य को 17.3 ओवर में हासिल कर लिया.

इससे पहले कनाडा की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 106 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए, जिसके कारण कनाडा को संघर्ष करना पड़ा, केवल जॉनसन ही संभलकर खेलते हुए 44 गेंद में 52 रन बना सके. साद बिन जफर (10 रन) और कलीम सना (13 रन) दहाई का आंकड़ा छूने वाले अन्य बल्लेबाज रहे.कनाडा के टॉप बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.

मोहम्मद आमिर ने बरपाया कहर

मोहम्मद आमिर ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटककर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. मोहम्मद आमिर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हारिस राऊफ ने 26 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी (21 रन देकर एक विकेट) और नसीम शाह (24 रन देकर एक विकेट) ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी गेंदबाजी की.

TRENDING NOW

रिजवान- बाबर आजम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सैम अयूब (06) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच 63 रन की साझेदारी हुई. बाबर आजम 33 रन (33 गेंद) की पारी खेलकर आउट हुए. फखर जमान (04) भी फ्लॉप रहे. मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंद में अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. पाकिस्तान की टीम ने 17.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. रिजवान 53 रन और उस्मान खान 02 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.