×

एसेक्स बनाम समरसेट मैच में खेलेंगे मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फिटनेस और मेडिकल टेस्ट के लिए स्वदेश लौटेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - August 19, 2017 4:23 PM IST

मोहम्मद आमिर © Getty Images
मोहम्मद आमिर © Getty Images

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर काउंटी चैंपियनशिप बीच में छोड़कर स्वदेश वापस लौटेंगे। दरअसल आमिर को मेडिकल और फिटनेस टेस्ट की वजह से पाकिस्तान लौटना पड़ेगा लेकिन वह 26 अगस्त को होने वाले एसेक्स बनाम समरसेट मैच में शामिल होंगे। एसेक्स के लिए काउंटी खेल रहे आमिर को 22 अगस्त को श्रीलंका में होने वाले पाकिस्तान बनाम विश्व एकादश मैच के अभ्यास कैंप में भाग लेना है। खबर है कि काउंटी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आमिर को टीम के साथ बने रहने देने के लिए विशेष निवेदन किया था।

लगता है कि बोर्ड ने उनकी बाद को मान लिया है और इसी वजह से आमिर 26 अगस्त को समरसेट के खिलाफ मैच में एसेक्स की तरफ से खेलेंगे। एसेक्स टीम के लिए यह बड़ी राहत की बात हैं क्योंकि आमिर उनके प्रमुख गेंदबाज हैं। आमिर ने यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में 10 विकेट लिए थे। वहीं पाकिस्तान बनाम विश्व एकादश टी20 सीरीज की बात करें तो आईसीसी के अनुसार यह सीरीज 17 सितंबर को श्रीलंका में खेली जाएगी। [ये भी पढ़ें: डैरेन सैमी को हटा शेन वॉटसन को सैंट लूसिया स्टार्स का कप्तान बनाया गया]

TRENDING NOW

पहले खबरें थी कि इस सीरीज का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा लेकिन बाद में श्रीलंका को वेन्यू घोषित कर दिया। सीरीज 17 सितंबर को शुरू होगी इससे उम्मीद है कि आमिर लैंकशायर के खिलाफ 5 सितंबर को होने वाले मैच का हिस्सा भी बन सकेंगे। एसेक्स टीम इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर है।