×

मोहम्मद हफीज का एक्शन अवैध, आईसीसी ने लगाया गेंदबाजी करने पर बैन

लंदन में टेस्ट के दौरान हफीज का एक्शन अवैध पाया गया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - November 16, 2017 5:31 PM IST

मोहम्मद हफीज © Getty Images
मोहम्मद हफीज © Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके फैंस को आईसीसी की ओर से एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी पर बैन लगा दिया है क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में मोहम्मद हफीज का एक्शन संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद लंदन में उनके एक्शन की जांच हुई, जहां उनका एक्शन गलत पाया गया।

जांच के नतीजों में सामने आया कि मोहम्मद हफीज का हाथ 15 डिग्री के लेवल से ज्यादा मुड़ रहा था, जो कि नियमों के खिलाफ है। मोहम्मद हफीज इससे पहले भी दो बार अवैध बॉलिंग एक्शन के चलते बैन हो चुके हैं। इससे पहले दिसंबर 2014 में हफीज पर गेंदबाजी करने पर बैन लग गया था। हफीज पर ये बैन लगभग पांच महीने तक रहा था हालांकि अप्रैल 2015 में हफीज को दोबारा गेंदबाजी करने की मंजूरी मिल गई थी। कुछ ही महीनों के बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में हफीज का गेंदबाजी एक्शन फिर से संदिग्ध पाया गया और उनपर लगभग एक साल का बैन लग गया था। इसके बाद हफीज को नवंबर 2016 में फिर से गेंदबाजी करने की हरी झंडी मिल गई थी

https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-1st-test-kl-rahul-gets-out-on-duck-names-an-unwanted-record-660341

TRENDING NOW

मोहम्मद हफीज 195 वनडे मैच में 136 और 81 टी20 मैच में 49 विकेट झटक चुके हैं। उनके नाम 52 टेस्ट विकेट भी हैं। पाकिस्तानी टीम हफीज को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में शामिल करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। वैसे आपको बता दें हफीज पाकिस्तान के पहले ऑफ स्पिनर नहीं हैं जिनकी गेंदबाजी पर बैन लगा है। ऑफ स्पिनर सईद अजमल का एक्शन भी अवैध पाया गया था और उनकी गेंदबाजी पर बैन लगा दिया गया था। अजमल ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है।