×

मैच से एक घंटे पहले हेलिकॉप्टर से स्टेडियम पहुंचे मोहम्मद रिजवान, फिर भी मिली हार

मोहम्मद रिजवान के हेलिकॉप्टर से स्टेडियम पहुंचने के फोटोज पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 14, 2023 7:56 PM IST

पाकिस्तान टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में कीवी टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इस हार को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 14 जनवरी को बांग्लादेश पहुंच गए। रिजवान के बांग्लादेश पहुंचने के पीछे की वजह रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग जिसमें वह कोमिला विक्टोरियन्स की टीम का हिस्सा हैं।

दिलचस्प बात ये रही कि मोहम्मद रिजवान कोमिला विक्टोरियन्स का चट्टोग्राम में मुकाबला शुरु होने से एक घंटे पहले ही मैदान पर पहुंचे। उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम तक पहुंचाया गया।

मोहम्मद रिजवान के हेलिकॉप्टर से स्टेडियम पहुंचने के फोटोज पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं। पत्रकार ने लिखा, “मोहम्मद रिजवान अपने बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच से पहले आज हेलीकॉप्टर से पहुंचे।” इन फोटोज में रिजवान को हेलिकॉप्टर से उतरते देखा जा सकता है।

 

TRENDING NOW

हालांकि रिजवान का इतने जद्दोजहद के बाद स्टेडियम पहुंचने का कोई फायदा नहीं हुआ और वह अपनी टीम के लिए सिर्फ 18 रनों का योगदान ही दे सके। यही नहीं, उनकी टीम कोमिला विक्टोरियन्स भी फॉर्च्यून बरीसाल के हाथों 12 रनों से हार गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली फॉर्च्यून बरीसाल ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। बरीसाल की ओर से कप्तान शाकिब ने सबसे ज्यादा 81 रनों क पारी खेली। इसके जवाब में कोमिला विक्टोरियन्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।