×

IND vs PAK: 'हम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं', हार के बाद रिजवान का टूटा दिल- कोहली के लिए कही बड़ी बात

दुबई: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने रविवार को माना कि भारत से मिली हार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया. भारत से मिली छह विकेट से हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 24, 2025 9:04 AM IST

दुबई: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने रविवार को माना कि भारत से मिली हार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया.

भारत से मिली छह विकेट से हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है. पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से खेलना है.

उन्होंने भारत खासकर 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया.

उन्होंने कहा, ‘वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं. पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए. उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है. हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके.’

रिजवान ने कहा,‘ हम इस नतीजे से निराश है. हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके.’ पाकिस्तान ने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी.

उन्होंने कहा, ‘अगले मैच में बांग्लादेश क्या न्यूजीलैंड के साथ करता है और क्या न्यूजीलैंड भारत के साथ करता है. इसमें हम क्या कर सकते हैं? यह एक लंबा सफर है. हमारी चैंपियंस ट्रॉफी का अभियान अब दूसरों पर निर्भर करता है. और एक कप्तामन के तौर पर मुझे यह पसंद नहीं है.’

अख्तर ने आगे कहा, ‘अगर हम कुछ खुद अपने दम पर कर पाते तो बात कुछ अलग होती. हम न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ हमारी हार को स्वीकार करते हैं लेकिन हम दूसरों के नतीजों पर नजरें नहीं रख सकते.’

TRENDING NOW

पाकिस्तान की टीम करीब 30 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नमेंट का आयोजन कर रही है. 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर आयोजित किया था. उस टूर्नमेंट का फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला गया था.