×

ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होने से पहले रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं शमी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुने गए शमी ईडन गार्डन्स में तीसरे दौर के इस रणजी मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 14, 2018 5:46 PM IST

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बंगाल की तरफ से केरल के खिलाफ 20 से 23 नवंबर के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में खेल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुने गए शमी ईडन गार्डन्स में तीसरे दौर के इस रणजी मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘शमी ने खेलने में दिलचस्पी दिखाई है। यह बंगाल की टीम के लिए अच्छी बात है।’

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद लौटे शमी सोमवार को बंगाल रणजी टीम के अपने साथियों से मिलने के लिए पहुंचे। बंगाल यहां मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेल रहा है।

गांगुली ने कहा, ‘हमने पहले मैच से पूर्व ही उसे टीम में रखने के लिए पत्र लिखा था कि लेकिन उसके साथ फिटनेस संबंधी कुछ मसले थे जिनके लिए उसे उपचार करवाना पड़ा। अगर वह खेलता है तो यह अच्छा होगा।’

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होनी है। इस सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाना है।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)