×

अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं मोहम्मद शमी ! रणजी ट्रॉफी मुकाबले से हुए बाहर

मोहम्मद शमी ने हाल ही में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के बाद नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी की थी, हालांकि इस दौरान उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 04, 2024, 06:04 PM (IST)
Edited: Nov 04, 2024, 06:10 PM (IST)

Mohammad Shami out from Ranji Trophy: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज चोट से फिलहाल नहीं ऊबर सके हैं, जिसकी वजह से उनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. भारत के इस अनुभवी तेज गेंदबाज को कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले अगले दो दौर के रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है.

बंगाल बुधवार से यहां चिन्नास्वाममी स्टेडियम में कर्नाटक से भिड़ेगा जबकि 13 नवंबर से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा.

शमी से कर्नाटक के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद थी जिससे कि वह अपनी फिटनेस का परीक्षण कर सकें, उन्होंने हाल में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के बाद नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी की थी, हालांकि इस दौरान उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी. उस दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उन पर नजर रखे हुए थे.

शमी ने जल्द वापसी के दिए थे संकेत

बाद में शमी ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह नेट पर शत प्रतिशत फिट महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा था, मैं आधे रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं अपने शरीर पर बहुत अधिक दबाव नहीं डाल सकता, इसलिए हमने फैसला किया कि मैं उचित तरीके से गेंदबाजी करूंगा और मैंने अपना शत प्रतिशत दिया. शमी ने कहा, इससे बहुत अच्छा लगा और परिणाम अच्छे हैं, उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा.

शमी के अलावा बंगाल को सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी कमी खलेगी जो ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम के साथ हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम में नहीं चुना गया. हालांकि मौजूदा घरेलू सत्र के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को दो मैच के लिए चुना गया है.

TRENDING NOW

बंगाल की टीम:

अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधू जायसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार और ऋषव विवेक.