×

पुजारा के शतक के बाद बनानी चाहिए थी 100 रन की बढ़त: मोहम्‍मद अजहरुद्दीन

साउथम्‍पटन टेस्‍ट में 60 रन से भारत को मिली हार। इंग्‍लैंड ने बनाई 3-1 से अजेय बढ़त।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 4, 2018 5:39 PM IST

साउथम्‍पटन में भारत की हार से पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अहजरुद्दीन काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि भारत जिस तरह से इस मैच में खेल रहा था उसे देखते हुए हमें इस मैच को जीतना चाहिए था। गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड के 20 विकेट निकालकर अपना योगदान दिया, लेकिन बल्‍लेबाजी क्रम ने टीम का साथ नहीं निभाया।

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हम इस सीरीज को हारे क्‍योंकि बल्‍लेबाजों ने साथ नहीं दिया। बल्‍लेबाज बार-बार एक ही गलती को दोहरा रहे हैं। हमारा कोचिंग स्‍टॉफ इसपर कर क्‍या रहा है? हम स्विंग गेंदबाजी को अच्‍छे से नहीं खेल पा रहे हैं। टीम केवल विराट कोहली के भरोसे नहीं जीत सकती है।

अजहरुद्दीन ने कहा, “सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन ने रन नहीं बनाए। जिससे मिडल ऑर्डर पर काफी दबाव आ गया। चेतेश्‍वर पुजारा ने जिस तरह से पहली पारी में प्रदर्शन किया उसे देखते हुए कम से कम हमें 100 रन की बढ़त बनानी चाहिए थी।”

TRENDING NOW

अजहरुद्दीन ने कहा, “हम इससे अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते थे। ये हमारे लिए सीरीज जीतने का सबसे अच्‍छा मौका था क्‍योंकि हमारे पास सबसे बेहतर गेंदबाजी अटैक था। हर गेम में हम विरोधी टीम के 20 विकेट निकालने में सफल रहे। साउथम्‍पटन में हमारे पास जीत के लिए इतना बड़ा लक्ष्‍य नहीं था, लेकिन हमने पहले ही घुटने टेक दिए। रविचंद्रन अश्विन भी मैच में ज्‍यादा प्रभावी नहीं दिखे।”