×

मोहम्मद शमी ने पत्नी के लगाए आरोपों के झूठा बताया

शमी की पत्नी हसीन जहान ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोपों के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - March 8, 2018 10:31 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और धोखा देने के आरोप लगाए हैं और लाल बाजार पुलिस स्टेशन में शमी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। 7 मार्च को हसीन जहान ने अपने वकील के साथ सीनियर पुलिस अधिकारियों के मुलाकात की थी। इससे ठीक एक दिन पहले जहान ने सोशल मीडिया पर शमी के दूसरी औरतों के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे। हालांकि शमी ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उन्हें फंसाने के लिए जहान और उनके परिवार वाले साजिश कर रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/nidahas-trophy-2018-2nd-t20i-indian-bowlers-restricts-bangladesh-at-1398-691091″][/link-to-post]

मामले की शुरुआत तब हुई थी, जब जहान ने शमी पर नागपुर, पुणे और बैंगलोर में दूसरी औरतों के साथ अवैध संबंध के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं जहान का कहना है कि शमी के पाकिस्तान और दुबई की रतों के साथ भी संबंध हैं। जहान ने अपने बयान में कहा, “जब भी वो दूसरे शहरों में होता था, वो अक्सर इन औरतों को होटल में अपने कमरे में बुलाता था। उसका पाकिस्तान और दुबई की औरतों के साथ भी संबंध है। मैने उससे इस बारे में पूछा लेकिन उनसे मुझे डराया और धमकाकर कहा कि वो जो चाहे वो कर सकता है।”

इस बारे में शमी का कहना है कि अगर किसी के साथ उनके संबंध हैं तो जहान आरोप साबित करके दिखाएं। शमी ने ये भी कहा कि हसीन जहां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। शमी ने बताया कि जहान का परिवार उनसे बैठकर बातचीत करने के लिए कह रहा है लेकिन अब तक कुछ बात नहीं हो पाई है। भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि ये उनका करियर खराब करने की कोशिश है और वो आरोपों का जवाब कानूनी तौर पर देंगे।

TRENDING NOW

इन आरोपों के चलते बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट के खिलाड़ियों की सूची से शमी का नाम भी हटा दिया है। शमी ने कहा कि इस बारे में उनकी किसी बीसीसीआई अधिकारी से बात नहीं हुई है लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि वो सही फैसला लेंगे।