This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
फिर चोटिल हुए मोहम्मद शमी, मैदान पर दर्द से कराहते नजर आए
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एमपी की पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते समय शमी गेंद को रोकने के प्रयास में गिर गए, जिसके बाद वह असहज नजर आए.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 30, 2024 7:52 AM IST

Mohammed shami Injured in SMAT: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. शमी टखने की इंजरी से परेशान थे, मगर इस बार उनके बैक में चोट लगी, हालांकि उनकी यह चोट गंभीर नहीं माना रहा है और माना जा रहा है कि वह अगले मैच में खेलते नजर आएगे.
शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एमपी की पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते समय शमी गेंद को रोकने के प्रयास में गिर गए और ऐसा लगा कि उनके जूते पर चोट लग गई है. चोट के कारण लंबे समय से खेल से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज असहज लग रहे थे और जमीन पर लेटने के दौरान उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा था. हालांकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल, जिन्हें शमी को ट्रैक करने के लिए विमान से लाया गया था, गेंदबाज की जांच करने के लिए तुरंत मैदान में पहुंचे, हालांकि गिरने से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
Mohammed Shami faces a fresh injury scare in the Syed Mushtaq Ali Trophy.Shami faced some issues on his back, and he was seen lying on the ground holding his lower back. pic.twitter.com/a2ltWOL5H8
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 29, 2024
गेंदबाजी में शमी ने किया निराश
मोहम्मद शमी ने इस मैच में गेंदबाजी में काफी निराश किया. मोहम्मद शमी ने चार ओवर के स्पेल में 38 रन लुटाए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. एमपी ने इस मैच में बंगाल को छह विकेट से हराया.
TRENDING NOW
बंगाल को मिली हार
बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बनाए थे, मध्य प्रदेश (एमपी) की टीम ने कप्तान रजत पाटीदार के 40 गेंद में 68 रन और कप्तान सुभ्रंशु सेनापति के 33 गेंद में 50 रन की मदद से लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया.