×

मोर्ने मोर्कल बनेंगे भारत के अगले बॉलिंग कोच ! बांग्लादेश सीरीज से संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी, इस सीरीज से भारत को नया बॉलिंग कोच मिल सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 29, 2024 8:35 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया को हाल में ही गौतम गंभीर के रुप में नया हेड कोच मिला है. गौतम गंभीर के साथ टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ में सहायक कोच के रुप में अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट और फील्डिंग कोच के रुप में टी दिलीप श्रीलंका के सीरीज में जुड़े हैं. इसके अलावा साईराज बहुतुले भी श्रीलंका में अंतरिम गेंदबाजी कोच के रुप में काम कर रहे हैं. मगर अब टीम इंडिया को जल्द ही नया बॉलिंग कोच मिलने वाला है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारत के नए गेंदबाजी कोच बन सकते हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी, इस सीरीज से मोर्ने मोर्कल का कार्यकाल शुरू हो सकता है. सितंबर में ही मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच के रुप में आधिकारिक रुप से नियुक्त किया जाएगा.

साईराज बहुतुले की क्या होगी भूमिका ?

टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ में फिलहाल पांच सदस्य हैं. मोर्ने मोर्कल तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में टीम मैनजमेंट साईराज बहुतुले को स्पिन गेंदबाजी कोच के रुप में टीम के साथ बनाए रख सकता है. श्रीलंका सीरीज के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ की भूमिका का मूल्यांकन किया जाएगा, उसके बाद बहुतुले के भविष्य पर निर्णय लिया जा सकता है.

TRENDING NOW

मोर्ने मोर्कल का है शानदार रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 544 विकेट (309 टेस्ट, 188 वनडे और 47 टी-20) है. मोर्ने मोर्कल साल 2022 में आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाजी कोच बनाए गए थे, जब लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर की जिम्मेदारी गौतम गंभीर को दी गई थी. गंभीर और मोर्कल साथ में काम कर चुके हैं और लखनऊ की टीम ने दो सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. मोर्ने मोर्कल पिछले साल भारत में हुए वनडे वनडे कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन और पीसीबी के साथ अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था.