Advertisement
विराट ने खेली लाजवाब पारी, पर इस मामले में धोनी से रह गए पीछे
भारत के कुल स्कोर में से विराट कोहली ने बनाए 54.37 प्रतिशत रन।
इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने महज 100 रन पर ही पांच विकेट गिर जाने के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए अहम पारी खेली। कोहली ने 149 रन बनाए जिसकी मदद से टीम इंडिया इंग्लैंड के स्कोर से महज 13 रन ही पीछे रही। इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम भी 274 रन पर ऑलआउट हुई। विराट कोहली ने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का भी लगाया। 76वें ओवर में आदिल राशिद ने उन्हें स्टूअर्ट ब्रॅाड के हाथों कैच आउट कराया।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-1st-test-live-cricket-score-edgbaston-birmingham-test-731524"][/link-to-post]
इस मामले में धोनी से पीछे रह गए विराट
भारतीय टीम ने 274 रन बनाए, जिसमें से 149 रन विराट कोहली के हैं। यानी विराट ने टीम के स्कोर के 54.37 प्रतिशत रन खुद बनाए। कोहली कप्तान के तौर पर टीम के लिए एक पारी में सर्वाधिक योगदान देने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से चूक गए हैं। धोनी 55.41 प्रतिशत रन बनाने के साथ पहले स्थान पर है। 2014 में इंग्लैंड दौरे पर ओवल टेस्ट के दौरान एक पारी में टीम के 148 रन में से महेंद्र सिंह धोनी ने 82 रन खुद बनाए थे।
इस मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का ही दक्षिण अफ्रीका दौरे का एक स्कोर है। इसी साल की शुरुआत में सेंचुरियन टेस्ट के दौरान भारतीय टीम ने एक पारी में 307 रन बनाए, जिसमें से 153 रना यानी 49.84 प्रतिशत रन विराट कोहली ने ही बनाए थे।
चौथे नंबर पर 1998 में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का 103 रन का स्कोर है। उन्होंने न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में टीम के 208 रन के स्कोर में से 103 रन खुद बनाए थे। इस मैच में अजहरुद्दीन ने 49.52 प्रतिशत रन खुद बनाए।
COMMENTS