×

जीवा से रेप की धमकी पर बोले अफरीदी, MS Dhoni और उनका परिवार इस तरह के बरताव का हकदार नहीं

रांची पुलिस ने महेंद्र सिंह धोनी के घर की सुरक्ष बढ़ाने के साथ-साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - October 12, 2020 5:45 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को दुष्‍कर्म की धमकी मिलने के बाद से हर कोई सकते में है. पेश मामले में आरोपी को गुजरात से गिफ्तार किया जा चुका है. ऐहतियात के तौर पर रांची में धोनी के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पेश मामले में अब पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है.

शाहिद अफरीदी ने कहा, ” मुझे नहीं पता कि धोनी और उनके परिवार पर किस प्रकार के खतरे का पता लगाया गया है लेकिन ये सही नहीं है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. धोनी वो व्‍यक्ति हैं जिन्‍होंने भारतीय क्रिकेट को नई उंचाइयों तक पहुंचाया है. अपने करियर के दौरान वो जूनियर और सीनियर क्रिकेटर्स को साथ लेकर चले. वो इस तरह के बरताव के हकदार नहीं हैं.”

बता दें कि पेश मामले में पहले इरफान पठान भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. 15 अगस्‍त को धोनी ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था. उनके इस संन्‍यास वाले सोशल मीडिया पोस्‍ट पर ही एक युवक ने जीवा धोनी के साथ रेप करने की धमकी दी.

TRENDING NOW

आईपीएल में धोनी की टीम का प्रदर्शन इस साल खास अच्‍छा नहीं रहा है. इसी बात से नाराज इस युवक ने धोनी और उनके परिवार को धमकी दी. धोनी इस वक्‍त यूएई  में हैं जबकि कोविड-19 महामारी के चलते उनकी पत्‍नी साक्षी और बेटी रांची में ही उनके फॉर्म हाउस में रह रही हैं.