×

झारखंड टीम के कोच ने कहा- धोनी ने हर गेंद को बल्ले के बीच से हिट किया

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास किया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - January 17, 2020 9:09 PM IST

बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बाद अपने घरेलू टीम झारखंड के अभ्यास करने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी देखकर रणजी टीम के कोच संजीव कुमार हैरान हैं। झारखंड रणजी टीम के कोच कुमार ने बताया कि धोनी ने बिना किसी परेशानी के जेएससीए स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस की।

आईएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं ईमानदारी से कहूं तो.. मुझे लगा था कि धोनी ने लंबे समय से ट्रेनिंग नहीं की है तो उन्हें थोड़ी परेशानी होगी। आखिरी बार जब हमने बात की थी तो उन्होंने कहा था कि वो जनवरी में शुरू करेंगे और देख लीजिए उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया। वो अपनी बात पर कायम रहने वाले खिलाड़ी हैं।”

कोच ने आगे कहा, “इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं थी कि वो टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ किसी आम झारखंड के खिलाड़ी की तरह ही खेल रहे थे, लेकिन जिस बात से मुझे हैरानी हुई वो ये कि उन्होंने लगभग हर गेंद को बल्ले के बीचों-बीच लिया, चाहे वो तेज गेंदबाज हों या स्पिनर। उन्होंने थ्रो डाउन को भी अच्छी तरह खेला।”

कमिंस के बाउंसर पर चोटिल हुए शिखर धवन, फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरा ये खिलाड़ी

कोच ने कहा, “मैंने राष्ट्रीय टीम को लेकर उनसे अभी तक बात नहीं की है। लेकिन अगले आईपीएल के लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम रविवार से रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त होगी, वहीं धोनी तब तक अभ्यास करेंगे जब तक वो रांची में हैं।”

कोच से जब पूछा गया कि इन दो दिनों में धोनी ने उन चीजों से कुछ हटकर किया जो वो आमतौर पर करते हैं तो कोच ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजों से काफी बातें कीं।

TRENDING NOW

कोच ने कहा, “वो बेहद पेशेवर खिलाड़ी हैं। उन्होंने युवाओं के साथ समय बिताया, खासकर गेंदबाजों के साथ। उन्होंने गेंदबाजों से लाइन और लैंथ को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कहां और किधर गेंद डालनी चाहिए और बल्लेबाजों को कैसे फंसाना चाहिए। धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ी से जितनी उम्मीद की जानी चाहिए वे उतने ही खुलकर खिलाड़ियों से बात कर रहे थे।”