×

'महेंद्र सिंह धोनी के पास भारतीय क्रिकेट को देने के लिए अभी बहुत कुछ बचा है'

टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटसमैन मोहम्मद कैफ ने धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कही ये बात

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 24, 2020 10:26 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें अब भी बहुत क्रिकेट बाकी है. धोनी ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था.

टीम इंडिया ने वर्ष 2013 में 23 जून को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के साथ धोनी क्रिकेट के इतिहास में सभी प्रमुख आईसीसी ट्रॉफी (50 ओवर का विश्व कप, 20 ओवर का विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थे.

कैफ ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी-चैंपियंस ट्रॉफी (2013), विश्व कप (2011) और टी विश्व कप (2007) जीतने वाले पहले कप्तान बने. महान कप्तान और एक चैंपियन खिलाड़ी। भारत के सबसे बडे मैच विजेता. मुझे लगता है कि उनके पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है.’

TRENDING NOW

टीम इंडिया से दूरी बनाने के बाद धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. चयनकर्ताओं के मुताबिक धोनी ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर हैं। धोनी को बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया है.