×

एमएसके प्रसाद बोले-चैंपियन क्रिकेटर बनने की ओर बढ़ रहे हैं रिषभ पंत

प्रसाद ने रिषभ जैसी प्रतिभाओं के बारे में चयन समिति की योजना का खुलासा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 13, 2019 8:07 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि रिषभ पंत ‘चैंपियन क्रिकेटर’ बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

पढ़ें: 14 रन पर ऑलआउट हुई चीन की महिला टीम, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

एमएसके का मानना है कि खेल के अलग प्रारूपों में बिना किसी परेशानी खुद को ढालने की काबिलियत से पंत 2019 विश्व कप अभियान के लिए निश्चित रूप से भारतीय टीम की योजना में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिए जाने के बाद इंग्लैंड जाने वाली टीम में उनके स्थान को लेकर अटकलें लगने लगी, लेकिन प्रसाद ने रिषभ जैसी प्रतिभाओं के बारे में चयन समिति की योजना का खुलासा किया।

पढ़ें: मैक्‍सवेल को नंबर-7 पर खिलाना उनकी प्रतिभा को व्‍यर्थ करने जैसा: एलन बॉर्डर

उन्होंने पीटीआई को दिये इंटरव्‍यू में कहा, ‘रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेले, इससे उनके शरीर पर असर पड़ा। उन्‍हें दो हफ्तों के पूरे आराम की जरूरत है, उसके बाद ही हम फैसला करेंगे कि वह इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ कितने मैच खेलेंगे। सही बताऊं तो वह हमारी विश्व कप योजनाओं का हिस्सा हैं। वह चैंपियन क्रिकेटर बनने की ओर बढ़ रहे हैं और यहां तक कि उनमें इस तरह की काबिलियत है, जिससे वह खुद ही पूरी तरह से वाकिफ नहीं हैं।’

प्रसाद इस बात से खुश हैं कि रिषभ इस बात को समझ रहे हैं कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की उनसे क्या उम्मीदें हैं और सिडनी में प्रदर्शन इसी को दर्शाता है।

बकौल एमएसके प्रसाद, ‘रवि और विराट ने उन्‍हें मैच के हालात का सम्मान करने को कहा और उन्‍होंने बिल्‍कुल वैसा ही किया। उन्‍होंने साबित किया कि वह बिना किसी परेशानी के खुद को खेल के अनुरूप ढाल सकते हैं। जब हमने उन्‍हें टेस्ट मैचों के लिए चुना था तो विशेषज्ञ उनकी विकेटकीपिंग को लेकर संशय में थे लेकिन इंग्लैंड में एक टेस्ट में 11 कैच, ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में आउट करने के रिकॉर्ड से साबित होता है कि चयन समिति का पक्ष सही रहा।’

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)