×

रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के कोच का पद संभाले राहुल द्रविड़: MSK प्रसाद

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर नियुक्त किया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 12, 2021 2:01 PM IST

बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने बताया है कि वो टीम इंडिया अगले मुख्य कोच के रूप में किसे देखना चाहेंगे। भारत के पूर्व विकेटकीपर प्रसाद का मानना है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को शास्त्री की जगह लेनी चाहिए।

द्रविड़ ने जुलाई के अंत में श्रीलंका दौरे पर भारत की सीमित ओवरों की टीम को कोचिंग दी थी। वहीं हाल ही में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर नियुक्त किया गया था।

प्रसाद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “मैं निश्चित रूप से महसूस करूंगा कि आगे चलकर राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी को टीम से जुड़ना चाहिए। राहुल एक कोच के रूप में और एमएस एक मेंटोर के रूप में। भारतीय टीम में रवि शास्त्री के कार्यकाल के बाद धोनी और राहुल को देखना शानदार होगा।”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज द्रविड़ का भारत की अंडर-19 और ए टीमों को कोच कर चुके हैं। उन्होंने 2018 में अंडर-19 टीम को विश्व कप जीत दिलाने के साथ ए टीम का कई सफल दौरों में नेतृत्व किया था।

इसलिए जब भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में थी और श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए सीमित ओवरों की टीम का चयन किया गया था, तो द्रविड़ को अपने कोच के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया गया।

कई फैंस ने कहा कि वो द्रविड़ को शास्त्री के बाद टीम इंडिया के अगले कोच के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि श्रीलंका दौरे के अंत में, भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि भले ही उन्होंने इस अनुभव का आनंद लिया, लेकिन वो भविष्य को लेकर निश्चित नहीं हैं।

TRENDING NOW

द्रविड़ को 2019 में बैंगलोर स्थित बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था और द्रविड़ के इस भूमिका में बने रहने की संभावना है।